Betul District Hospital Fire: बैतूल जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, हॉस्पिटल में उठा धुंआ, मची अफरा-तफरी

Betul District Hospital Fire मरीज और स्टाफ में मची अफरा-तफरी का माहौल है. अस्पताल के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. स्टोर रूम में आगजनी के दौरान धमाके भी सुनाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Betul District Hospital Fire: बैतूल जिला अस्पताल में आग (Betul Hospital Fire) लग गई, इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने से अस्पताल में चारों ओर से धुएं का गुबार नजर आ रहा था. जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से जिला अस्पताल में आग लगी है. इतना ही नहीं आगजनी के दौरान स्टोर रूम में धमाके की आवाजें भी सुनाई दिए.

मरीज और स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल

इस आगजनी के बाद मरीज और स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं आगजनी के दौरान स्टोर रूम से धमाके की भी आवाज सुनाई दी. बताया जा रहा है कि अस्पताल का वेस्ट सामान स्टोर रूम में रखा हुआ था. 

बैतूल जिला अस्पताल में आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

अस्पताल के फायर सेफ्टी संयंत्र काम नहीं आए. हालांकि इसके बाद नगर पालिका की दमकल गाड़ियों की सूचना दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

बता दें  कि धुंए की वजह से अस्पताल के कुछ स्टाफ को दिक्कत हुई. इसके बाद कई कमरे खाली करवाए गए. एहतियात के तौर पर महिला और बाल वार्ड के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के खान-पान क्षेत्र में स्थित एक भंडार कक्ष में सुबह 9:20 बजे  आग लग गई. कर्मचारियों ने करीब 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया और उसे बुझा दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण समय रहते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया.

अस्पताल के सिविल सर्जन एवं प्रभारी डॉ. रूपेश पद्माकर और रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. रानू वर्मा मौके पर पहुंच थे.

Advertisement

मरीजों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा

डॉ. पद्माकर ने कहा कि एक ‘इलेक्ट्रीशियन' और उसके सहायक ने बिना किसी देरी के बिजली की आपूर्ति बंद कर दी और आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि महिला वार्ड और बाल चिकित्सा वार्ड के मरीजों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बाद में उन्हें उनके संबंधित वार्ड में वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।

Advertisement

बैतूल के प्रभारी जिलाधिकारी अक्षत जैन, अपर जिलाधिकारी वंदना जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुर्मडे और राज्य बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें: Raid: छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर छापा, EOW और ACB की बड़ी करवाई, DMF और आबकारी घोटाले मामले में एक्शन

Topics mentioned in this article