MP Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में बेतरतीब काटी गई अवैध कॉलोनियों पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है. कलेक्टर ने इन कॉलोनियों की खाली भूमि कुर्क करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की कॉलोनियों से आश्रय शुल्क वसूलने का आदेश दिया गया है.
जमीन कुर्क करने का निर्देश
दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल शहर और शहर के बाहरी क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियां कट रही हैं, जिसके खिलाफ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सख्त रुख अपनाया है. कलेक्टर सूर्यवंशी ने इन कॉलोनियों की खाली भूमि कुर्क करने का निर्देश दिए. यह निर्देश नगरपालिका को दिए गए हैं.
93 कॉलोनियों का होगा सर्वे
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों के घरों का सर्वे कर कॉलोनी के विकास राशि जमा करवाने में आवश्यक कार्रवाई की जाए. नगरीय क्षेत्र की सभी 93 कॉलोनियों का जल्द से जल्द सर्वे कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की कॉलोनियों से आश्रय शुल्क भी वसूला जाए. इसके अलावा कलेक्टर ने साल 2016 तक की चिन्हित जिले की 271 अवैध कॉलोनियों का नियमतिकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने सीएमओ और तहसीलदार को दिए निर्देश
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अवैध कॉलोनियों के विकास के लिए संबंधित सीएमओ और तहसीलदार व्यक्तिगत जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि अवैध कॉलोनियों के प्लाटों की रजिस्ट्री कर साथ इसका भी ख्याल रखा जाए.
ये भी पढ़े: चंबल के इस किले से आज भी टपकता है खून! नाम सुनते ही कांपते थे दुश्मन, जानें खूनी दरवाजे का रहस्य