In the Name of Online Game: इंदौर पुलिस ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से सट्टेबाजी गिरोह को संचालित किए जाने का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में इंदौर से चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने बताया कि दुबई से संचालित गिरोह के स्थानीय एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.
गिरोह को एक वेबसाइट के जरिए दुबई से संचालित किया जा रहा था
एएसपी दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि एक वेबसाइट के जरिए इस गिरोह को दुबई से संचालित किया जा रहा है और गिरोह ने भारत के अलग-अलग शहरों में अपने एजेंट बनाए हुए हैं. पुलिस मामले में हिरासत में लिए गए इंदौर के चारों लोगों से पूछताछ कर रही है.
सट्टेबाजी में शामिल लोगों के जीतने की संभावना न के बराबर होती है
हिरासत में लिए गिरोह के सट्टेबाजों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में संचालित किए जा रहे सट्टे में लोगों के जीतने की संभावना नहीं के बराबर होती है, जबकि गिरोह का संचालक और एजेंट जमकर धन बटोरते हैं.
कब्जे से एक लैपटॉप, दो कम्प्यूटर, सात मोबाइल फोन किया गया
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, दो कम्प्यूटर, सात मोबाइल फोन आदि उपकरणों के साथ ही ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब मिला है. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी गिरोह के खिलाफ पुलिस की विस्तृत जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-ACB Caught Clerk: मौत के मुआवजे के लिए क्लर्क ने मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार