BEO Thappad Kand: बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, FIR दर्ज होने के बाद लिया फैसला, जानें - पूरा मामला

BEO Slapping Case Bhind: भिंड में बीईओ को थप्पड़ मारने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि इस मामले में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीईओ को थप्पड़ मारने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Bhind Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले में कुछ दिनों पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को थप्पड़ मारने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. थप्पड़ मारने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि उनके खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद FIR दर्ज की थी. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. पूरी घटना 16 दिन पुरानी है.

क्या था पूरा मामला?

बीईओ को थप्पड़ मारने का पूरा मामला 10 जुलाई का है. भिंड जिले के एक सीएम राइज स्कूल में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में एमपी सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला के साथ बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान नीरज शर्मा ने अचानक राजवीर शर्मा को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था. पुलिस ने इसमें जांच के बाद मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें :- आबकारी आरक्षक की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1900 से अधिक परीक्षार्थी, सामने आई ये बड़ी वजह

BEO ने लगाए थे ये आरोप

इस घटना में बीईओ राजवीर शर्मा का कहना था कि स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए तो स्कूल प्राचार्य ने राजनीतिक दबाव के कारण घटना की फुटेज न देते हुए उसे डिलीट करवा दिया गया था. बीईओ ने आरोप लगाया था कि मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पिछले कई महीनों से उनसे अनैतिक और नियम विरुद्ध कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे थे.

ये भी पढ़ें :- राजपूत छात्रावास पिटाई मामले में सीएम यादव के निर्देश के बाद बड़ा एक्शन, बड़े पुलिस अधिकारियों को हटाया गया

Advertisement