410 ग्राम गोल्ड लेकर परिवार समेत फरार हुआ बंगाली कारीगर, व्यापारियों में हड़कंप, ज्वेलर्स ने गहने बनाने के लिए दिया था सोना

Ratlam News: करीब 10 वर्षों से रतलाम में रह रहे बंगाली कारीगर संदीप सिंह दास को नवंबर 2025 में जेवर निर्माण के लिए पीड़ित ज्वेलर्स ने 350 ग्राम सोना दिया गया था. महीनों तक कारीगर काम को लेकर टालमटोल करता रहा और 7 जनवरी को घर पर ताला डालकर परिवार सहित फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bengali Artisan Absconds with Gold: रतलाम शहर के सराफा बाजार में ज्वेलर्स का 410 ग्राम सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार हो गया. इस घटना के बाद सराफा बाजार में हड़कंप मच गया है. दरअसल, चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलर्स सहित दो लोगों का कुल 410 ग्राम सोना लेकर एक बंगाली कारीगर अपने परिवार समेत गायब हो गया. 

ज्वेलर्स ने डेढ़ महीने पहले गहने बनाने दिया था सोना

जानकारी के अनुसार, करीब 10 वर्षों से रतलाम में रह रहे बंगाली कारीगर संदीप सिंह दास को नवंबर 2025 में जेवर निर्माण के लिए शिकायतकर्ता ज्वेलर्स द्वारा 350 ग्राम सोना दिया गया था. महीनों तक कारीगर काम को लेकर टालमटोल करता रहा. 7 जनवरी को अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया और वो घर पर ताला डालकर परिवार सहित फरार हो गया.

410 ग्राम सोना लेकर फरार

बाद में यह भी सामने आया कि संदीप सिंह दास ने बंगाली कारीगर एसोसिएशन के एक पदाधिकारी से 60 ग्राम सोना भी लिया था. इस तरह कुल 410 ग्राम सोना लेकर उसके गायब होने की पुष्टि हुई है.

हावड़ा तक तलाश, नहीं मिला सुराग

सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि आरोपी कारीगर अपने पूरे परिवार को साथ लेकर फरार हुआ है. रतलाम के साथ-साथ हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में भी उसके ठिकानों पर तलाश की गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पीड़ित ज्वेलर्स ने माणकचौक थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

इसी मामले के बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि एक अन्य बंगाली कारीगर द्वारा भी किसी ज्वेलर्स का 165 ग्राम सोना लेकर गायब होने की चर्चा है. हालांकि इस मामले में संबंधित व्यापारी अभी तक खुलकर सामने नहीं आया है.

हूंडी मामलों के बाद फिर झटका

बता दें कि शहर के व्यापारी पहले ही हूंडी के नाम पर करोड़ों रुपये डूबने के मामलों से उबरने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में सराफा बाजार में लाखों रुपये के सोने का यह नया मामला व्यापारिक विश्वास पर एक और बड़ा आघात माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सराफा व्यापारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Raisen Road Accident: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, NH-45 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, चार लोग घायल

ये भी पढ़ें: Congress Nyay Yatra: दूषित पानी से मौतों के खिलाफ आज कांग्रेस की न्याय यात्रा, बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक... करेंगे पैदल मार्च 

Advertisement
Topics mentioned in this article