Rail Coach Unit: ब्रह्मा का भूमि पूजन; MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत-मेट्रो ट्रेनों के कोच : CM मोहन

BEML Rail Hub for Manufacturing Project: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रदेश को रेल कोच इकाई की बड़ी सौगात प्राप्त हो रही है. भारत अर्थ मूवर्स परियोजना द्वारा भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rail Coach Unit Raisen: MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत ट्रेनों के कोच

BEML Rail Hub for Manufacturing (BRAHMA) Unit: रायसेन में केन्द्रीय रक्षा मंत्री आदरणीय राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आयोजित होने वाले नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री: बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग (ब्रह्मा) का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि "मेक इन इंडिया के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश में पहली बार आधुनिक रेल कोच निर्माण के लिए बीईएमएल की इकाई स्थापित की जा रही है. बीईएमएल इकाई की स्थापना से बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे."

Advertisement

रोजगार के अवसर बनेंगे : CM  मोहन यादव 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रदेश को रेल कोच इकाई की बड़ी सौगात प्राप्त हो रही है. भारत अर्थ मूवर्स परियोजना द्वारा भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा. इन जिलों के तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. परियोजना में 1500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलना प्राप्त होगा. मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित हो रहे भोपाल क्षेत्र को इस परियोजना से बहुत लाभ होगा. यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे मेक इन इंडिया मिशन के भाव का प्रकटीकरण है. यहां बनने वाले वंदे भारत-अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच से सम्पूर्ण भारतीय रेल व्यवस्था के नए युग का सूत्रपात होगा. 

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि भूमिपूजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन शामिल होंगे. अत: उनके आवागमन और बैठक की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभागियों के स्वाल्पाहार, भोजन, पेयजल आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.

Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद

ऐसा है कार्यक्रम

इस परियोजना का भूमिपूजन 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में होगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, भारत अर्थ मूवर्स परियोजना के अध्यक्ष शांतनु राय शामिल होंगे. इस अवसर पर भारत अर्थ मूवर्स परियोजना पर केन्द्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित प्लांट का 3थी वॉक थ्रू और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे. कार्यक्रम में लगभग 10 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को सौगात; LPG सिलेंडर के पैसों के साथ मिला त्योहार का शगुन, CM ने कहा...

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए बन रहे 3000 पीएम आवास, जानिए किसे मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Indian Railways Heritage Train: पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन, प्रकृति के बीच सफर, ऐसा है टाइमिंग

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं