बैगन की फसल के बीच छुपा रखे थे गांजे के पौधे, बेड़िया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बेड़िया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 70 गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपने खेत में बैगन की फसल के बीच गांजे के पौधे लगाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गांजे के पौधों को जब्त करती पुलिस

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वालों और मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई है. बेड़िया पुलिस ने 70 गांजे के पौधे जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 

बता दें कि अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वालों और मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. इसी कड़ी में बेड़िया पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया. बेड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हल्दी बैडी अतरसुम्बा के रहने वाले राहुल पिता लक्ष्मण ने अपने खेतों मे लगी बैगन (भट्टे) की फसल के बीच अवैध रुप से गांजे के पौधे भी लगाये हुए हैं. इसके बाद बताए गए स्‍थान पर टीम को रवाना किया गया. 

Advertisement

घेराबंदी कर दी दबिश 

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, जिसमें पुलिस टीम को एक व्यक्ति खेत की रखवाली करता दिखाई दिया. पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बताया. पुलिस टीम के द्वारा खेत मे सर्चिंग की गई. टीम को गांजे के पौधे लगे दिखाई दिए. पुलिस टीम के द्वारा मौके से कुल 70 गांजे के पौधे वजनी लगभग 14 किलो 850 ग्राम कीमत लगभग 3,00,00 लाख रुपये) को नियमानुसार विधिवत जब्त किया गया. वहीं आरोपी राहुल पिता लक्ष्मण चौहान को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध पंजीबद्ध किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?

Topics mentioned in this article