विज्ञापन

शहडोल जिले के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, वाहन पर लदे चिप्स के पैकेट पर किया हाथ साफ

Bear in Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रसमोहनी गांव में जंगल से निकलकर एक भालू रिहायशी इलाके में आ पहुंचा. इसके बाद भालू ने वाहन के पीछे से चिप्स का पैकेट निकाला और वापस चला गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शहडोल जिले के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, वाहन पर लदे चिप्स के पैकेट पर किया हाथ साफ

Bear Enter in Shadol Residential Area: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के रसमोहनी गांव में जंगल से निकलकर एक भालू रिहायशी इलाके में आ पहुंचा. भालू की नजर घर के बाहर सड़क पर खड़े एक वाहन पर पड़ी. वाहन में चिप्स और अन्य खाने की सामग्री लदी थी. लिहाजा, भालू ने वाहन के पीछे से चिप्स का पैकेट निकाला और वापस चला गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चिप्स और कुरकुरे के दिवाने दिखे भालू

पूरी घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी गांव की है, जहां रविवार की भालू कौतूहल का विषय बना रहा. दरअसल, खाने की तलाश में जंगल से निकलकर भालू रिहायशी इलाके में जा पहुंचा. देर रात घरों के बाहर घूमता रहा. इस दौरान भालू की नजर किराना दुकान के बाहर खड़े एक वाहन में रखे कुरकुरे और चिप्स के पैकेट  पर पड़ी. इसके बाद भालू ने कुछ ही समय में अपने मुंह से वाहन से चिप्स का पैकेट निकाला और मौके से चला गया.

यह भी पढ़ें- Heart Attacks: पुलिसकर्मी की तत्परता और सूझबूझ से एक युवक की बच गई जान, हार्ट अटैक के बाद ऐसे की मदद

गौरकतलब है कि इस इलाके के जंगलों में बड़ी संख्या में भालू हैं और जंगल के इलाके में लगातार मानव दखल से भालू और अन्य जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. साथ ही जंगलों में भोजन की कमी के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-'भूत' पहुंचा सरकारी कार्यालय, बोला-साहब मुझे मेरे भांजे ने 14 वर्ष पहले मार डाला, सारी संपत्ति भी हड़प ली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close