Panna News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कौआ सेहा में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 42 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला. जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पूरा मामला एक भालू के हमले का बताया गया है. मृत महुआ बिनने के लिए गया था, जिस समय एक भालू ने उसके ऊपर हमला (Bear Attack) कर दिया और उसकी जान ले ली.
दो दिन से लापता था मुन्ना
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराना पन्ना निवासी मुन्ना 24 अप्रैल को सुबह कौआ सेहा में महुआ बिनने के लिए गया हुआ था. जब शाम तक वह घर नहीं आया, तो उसकी पत्नी ने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मृतक के दोस्त व रिश्तेदार उसे जंगल में ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. शनिवार की सुबह पुनः परिजनों और दोस्तों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तो कौआ सेहा के पास उसकी संदिग्ध हालत में शव मिला.
ये भी पढ़ें :- 'माननीयों को बिना सैल्यूट किए काम नहीं चलेगा!' डीजीपी मकवाना ने एमपी पुलिस के लिए जारी किए खास आदेश
भालू के हमले से गई जान
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत खूंखार भालू के हमला करने की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप के हालात हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :- गैंगरेप के बाद मर्डर! जंगल में संदिग्ध हालत में 8वीं कक्षा की छात्रा का मिला शव, घसीटने के भी निशान