MP में अग्निवीर की 'जय-जय', ट्रेनिंग करके घर लौटने पर ग्रामीणों ने खास तरीके से किया स्वागत

Agniveer News : अग्निवीर अर्पित जाट ट्रेनिंग करके सोमवार को अपने घर पहुंचे तो, ग्रामीणों ने खास तरीके से उनका स्वागत किया. तिरंगा यात्रा निकाली. पुष्प वर्षा करके उनको बधाई दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP में अग्निवीर की जय-जय, ट्रेनिंग करके घर लौटने पर ग्रामीणों ने खास तरीके से किया स्वागत.

Agniveer Jawan Grand Welcome : अर्पित जाट सोमवार को अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटे, तो गांव में उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ. ये युवक बड़वानी तहसील के ग्राम सेगांवा का निवासी है. बेटे के आने पर ग्रामीणों और परिजनों ने सबसे पहले बस स्टैंड स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. फिर यहां से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान आस-पास के गांव से भी लोग शामिल हुए. दरअसल, ग्राम सेगांवा के किसान पुत्र अर्पित पिता त्रिलोक जाट का अग्निवीर में चयन हुआ था. उन्होंने हैदराबाद में 31 सप्ताह की ट्रेनिंग की, जिसे पूरी कर वह सोमवार को दोपहर तीन बजे बस से अंजड पहुंचे.

ग्रामीणों ने दी बधाई 

लोगों को जब इस बारे में पता चला तो, वे भी बस स्टेशन पहुंच गए. स्टेशन से ही गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमे खुली जीप में बैठाकर अंजड़ से सेगावां पुनर्वास तक एक यात्रा धूमधाम से निकाली गई. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान युवकों द्वारा जवान को हार पहनाने और बधाई देने वालों का तांता लग गया. वहीं, इतनी भीड़ एकत्रित हो गई कि पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालना पड़ी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े विवाद पर भाजपा ने किया डैमेज कंट्रोल, कांग्रेस ने किया पलटवार

जानें इस बीच क्या बोले... अर्पित

अर्पित जाट ने बताया अंजड़ हायर सेकंडरी से 8 वीं 9 वीं कक्षा पास की थी. वहीं, कैप्टन एकेडमी में परीक्षा की तैयारी करते हुए दूसरी बार भर्ती में सफलता प्राप्त की. उनकी पहली पोस्टिंग हैदराबाद में मिली. ट्रेनिंग के बाद अब अंबाला हरियाणा में अपनी ड्यूटी करेंगे,जिसको लेकर वे बहुत खुश हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, वक्त रहते 5 किलों का बम बरामद कर बड़ी तबाही को टाला

Advertisement