MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी ज़िले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. हाल ही के विधानसभा चुनावों में बड़वानी विधानसभा से कांग्रेस के राजन मंडलोई ने जीत हासिल की है. उनके खिलाफ मैदान में उतरे BJP और पूर्व विधायक प्रेम सिंह पटेल को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में प्रेम सिंह पटेल की हार से बौखलाए एक युवक ने कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है. सिरफिरे युवक ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर राजन मंडलोई को धमकी देते हुए वीडियो जारी किया था.
मामला सामने आने के बाद ज़िला पुलिस को इत्तिला दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को धर- दबोचा. जिसके बाद विधायक राजन मंडलोई ने अपनी रहमदिली दिखाते हुए युवक को माफ़ किया. राजन मंडलोई ने कहा कि गलती हर इंसान से होती है. इस युवक ने नादानी में ऐसी गलती की है. यह मेरे विधानसभा का युवक है...यह भी मेरा ही अपना है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्रियों के विभागों को लेकर हुई चर्चा
दरअसल, ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता बलराम यादव ने थाने में शिकायत की थी. इंस्टाग्राम पर दिलीप मेहता नाम के युवक ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह बड़वानी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजन मंडलोई को जान से मारने की धमकी दे रहा है. बलराम यादव ने वीडियो पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. इसके तहत बड़वानी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. युवक को पकड़ने की जानकारी लगते ही विधायक राजन मंडलोई थाने पहुंचें और युवक को माफ कर थाने से छुड़वाया.
यह भी पढ़ें : MP News : एक-दो दिन में हो जाएगा मंत्रियों के विभाग का बंटवारा : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला