बड़वानी में फूटी पाइपलाइन, लाखों लीटर पानी बर्बाद: गुजरात-MP को जोड़ने वाले हाईवे पर हुआ गहरा गड्ढा

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पेयजल पाइपलाइन फटने से सड़क का आधा हिस्सा ढह गया है, जिससे 6 फीट गहरा और 12 फीट लंबा गड्ढा हो गया है. इससे गुजरात और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे पर आवागमन प्रभावित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शहर से 5 किमी दूर पेयजल की पाइपलाइन फटने से सड़क का आधा हिस्सा ढह गया है, जिससे 6 फीट गहरा और 12 फीट लंबा गड्ढा हो गया है. गुजरात और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे पर गड्ढा होने से आवागमन भी धीरे-धीरे हो रहा है. पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार, बड़वानी शहर के पास खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग (Khandwa-Baroda Highway) पर छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी पर बने बड़े पुल के किनारे पेयजल की पाइपलाइन फूट गई. इससे सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया है. सूचना पर पुलिस और नगर पालिका अमला मौके पर पहुंचा गया. फिलहाल पुल के एप्रोच रोड पर आधे हिस्से से सावधानी पूर्वक वाहनों को निकाला जा रहा है.

रोड का आधा हिस्सा ढह गया

जानकारी के अनुसार, पानी के अधिक प्रेशर के चलते लाइन फूटने की स्थिति हुई है. आसपास के लोगों का कहना है कि पानी का प्रेशर इतना था कि रोड का आधा हिस्सा ढह गया और लगभग 20 से 25 फीट ऊपर तक पानी पहुंचा है. पाइपलान फटने से शहर में पानी की आपूर्ती में देरी होने की संभावना बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- सूरजपुर में रोते हुए स्कूल से थाने पहुंचे बच्चे, प्रिंसिपल पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप