Liquor Seized: शराब माफिया यूं छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब, लेकिन स्मार्ट निकली पुलिस!

Illegal Liqour Seized: शराब माफिया ट्रक में मक्के की बोरियों के पीछे छिपाकर विदेशी ब्रांड की शराब गुजरात ले जा रहे थे. अवैध शराब गुजरात ले जाए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 545 पेटी अवैध शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Interstate liquor mafia caught carrying foreign brand liquor to Gujarat (AI Generated Image)

Huge Liquor Seized: बड़वानी जिले में रविवार को पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब माफिया के पास से 61 लाख रुपए से अधिक मूल्य की विदेशी शराब जब्त करने में सफलता पाई. तस्कर ट्रक में बेहद ही शातिराना अंदाज शराब छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस बड़ी सयानी निकली, उसने शराब माफिया को शराब के साथ दबोच लिया. 

शराब माफिया ट्रक में मक्के की बोरियों के पीछे छिपाकर विदेशी ब्रांड की शराब गुजरात ले जा रहे थे. अवैध शराब गुजरात ले जाए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 545 पेटी अवैध शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-बिना टीचर और बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 42 कॉलेज की मान्यता

सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई शराब माफियाओं की कारस्तानी

अवैध विदेशी शराब की तस्करी के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी के बाद सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया और अवेध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जानकारी साझा की. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि उसने 545 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 61 लाख रुपए है.

ट्रक से बरामद हुए 545 पेटी विदेशी ब्रांड के शराब

दो तस्कर मक्के की बोरियों के पीछे छिपाकर गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब

सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी ने बताया कि आगरा मुंबई हाइवे पर गोई नदी पुल के नजदीक पकड़े गए एक ट्रक में गुजरात निवासी ट्रक चालक लखन पोरिया व अमरा को अवैध शराब के साथ दबोचा गया. उनकी ट्रक की सघन तलाशी के दौरान मक्के की 50 बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब की हुई.

ये भी पढ़ें-Bomb Threat: पहाड़ी पर बम जैसी 3 वस्तुएं मिलने से हड़कंप, विस्फोटक पर लिखा है 51 एमएम बम 2012

Advertisement
आगरा-मुंबई हाइवे से बरामद ट्रक से 61 लाख से अधिक कीमत की 545 पेटी अवैध विदेशी ब्रांड की शराब में विभिन्न ब्रांड्स की अंग्रेजी व्हिस्की एवं बियर शामिल है. पुलिस द्वादा जब्त की गई कुल अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 71,62,000 रुपए बताई जा रही है.

ट्रक में मिली 545 पेटी विदेशी ब्रांड की शराब, अनुमानित कीमत 61 लाख रुपए

पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे से बरामद ट्रक से 61लाख से अधिक कीमत की 545 पेटी विदेशी ब्रांड की शराब जब्त किया. बरामद अवैध अंग्रेजी शराब में विभिन्न ब्रांड्स की अंग्रेजी व्हिस्की एवं बियर शामिल थे. कुल जब्त मश्रुका की अनुमानित कीमत करीब 71,62,000 रुपए आंकी गाई है.

MP आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर सेंधवा पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई 

रिपोर्ट के मुताबिक सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन और जब्त 545 पेटी शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 368/25, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Biggest Cyber Crime Busted: 350 करोड़ रुपए की बड़ी ऑनलाइन ठगी का खुलासा, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में दर्ज है शिकायत