Bus Accident:  बड़वानी में बड़ा हादसा, भोपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 16 यात्री घायल 

Bus Accident: बड़वानी में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 16 यात्री घायल हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Barwani Bus Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी अंजड थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर है. ग्राम तलवाड़ा डेब में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. भोपाल से अलीराजपुर जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 16 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक MP69P0982 भोपाल से अलीराजपुर जा रही थी.रविवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम तलवाड़ा डेब के पास यह बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के सामने अचानक कोई मवेशी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई.

गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर 

हादसे की सूचना मिलते ही दो एम्बुलेंस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तलवाड़ा डेब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां से उन्हें अंजड और बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया.इस हादसे में राम सागर पिता राम बहादुर नामक यात्री को सिर में गंभीर चोटें आई हैं,जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही अंजड थाना प्रभारी आर. आर. चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.वहीं जिला अस्पताल में एडिशनल एसपी धीरज बब्बर,स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला भी घायलों का हाल जानने पहुंचे.

Advertisement

फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. क्या लापरवाही या सड़क पर मवेशी हादसों की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं?

ये भी पढ़ें थप्पड़ कांड... अब BJP ने नगर निगम कर्मचारियों पर लगा दिया हत्या के प्रयास का आरोप, FIR की मांग पर अड़े नेता

Advertisement

Topics mentioned in this article