MP News: दस रुपये की चाय के विवाद में नाई की दुकान में पेट्रोल डालकर  लगा दी गई आग, CCTV के जरिए पकड़ाया आरोपी

Satna News in Hindi: 10 रुपये की चाय को लेकर हुए विवाद में चाय दुकान संचालक प्रिन्स ने सैलून में बीती रात पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कोठी पुलिस ने  cctv से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर बीएनएस की धारा 326(g), 296, 351(3) क़े तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले के कोठी कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार देर रात दस रुपये की चाय के विवाद के चलते नाई की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान की कुर्सी और कार्पेट जल गई.   आगजनी की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस (MP Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. आगजनी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही.

पड़ोस में चाय की दुकान चलाता है आरोपी

10 रुपये की चाय को लेकर हुए विवाद में चाय दुकान संचालक प्रिन्स ने सैलून में बीती रात पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कोठी पुलिस ने  cctv से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर बीएनएस की धारा 326(g), 296, 351(3) क़े तहत मामला दर्ज किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सैलून दुकान के पास चाय की दुकान चलाता है और दोनों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था. आगजनी से दुकान में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जुटी है.

पेट्रोल डालकर दुकान में लगाई गई आग

घटना की सूचना मिलने पर कोठी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में पेट्रोल लेकर दुकान की ओर जाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश BJP के इन नेताओं-IAS अफसरों ने जमा रखा सरकारी बंगलों पर कब्‍जा, देखें पूरी सूची

जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार में स्थित सैलून की दुकान संदीप कुमार सेन की है. संदीप ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर वार्ड नंबर 10 बघेलन टोला स्थित अपने घर चला गया था. रात लगभग 11 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें- Indore Crimes: फ्री की मिठाई को लेकर हुई लड़ाई; बदमाशों ने धारदार हथिरयार से तीन व्यक्तियों पर किया हमला

Advertisement
Topics mentioned in this article