Bank Holidays in Madhya Pradesh-Chhattisgarh: अगर इस हफ्ते अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो जल्द निपटा लें, क्योंकि इस सप्ताह के आखिरी में एक लंबा वीकेंड (Bank Holidays) आने वाला है. RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश-छत्तसीगढ़ समेत देशभर के कई राज्यों में बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे. इसमें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) की छुट्टियां शामिल हैं.
तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
शुक्रवार, 15 अगस्त से लेकर 17 रविवार, अगस्त 2025 तक अलग-अलग वजहों से बैंक बंद रहने वाले हैं. 15, 16 और 17 अगस्त को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा कई अन्य राज्यों में तीन दिनों की छुट्टियां है. हालांकि
15 अगस्त को पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
शुक्रवार, 15 अगस्त को पूरे देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इस दिन कुछ राज्यों में कृष्ण जन्माष्टमी और पारसी न्यू ईयर का त्योहार भी मनाया जाएगा, जिसकी वजह से यहां भी छुट्टी रहेगी.
16 अगस्त को कहां बंद रहेंगे बैंक?
शनिवार,16 अगस्त को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, गुजरात, मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू, झारखंड, मेघालय, श्रीनगर और आंध्र प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 17 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.