टाइगर रिजर्व में घास खाता दिखा बाघ, नजारा देख हैरत में पड़े सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, आप भी देखें ये Video

Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) से रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, वीडियो में एक बाघ घास खाते हुए दिखाई दे रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आया बाघ के घास खाने का वीडियो.

Video Viral Of BTR : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में पर्यटक उस और वक्त टाइगर सफारी के दौरान रोमांचित हो उठे. जब एक बाघ को घास खाते हुए देखा गया. ये नजारा देख सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों ने कहा- अरे वाह...ये कैसे..? इसके बाद पर्यटकों के समूह से एक पर्यटक ने अपना कैमरा ऑन किया. इस सुंदर दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

Advertisement

खितौली जोन में दिखा है ये बाघ

दरअसल, वीडियो में बाघ घास खाते हुए दिखाई दे रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Video Viral) उस समय का है, जब पर्यटक बांधवगढ़ के खितौली जोन में सफारी का लुत्फ उठा रहे थे. एक मिनट 40 सेकंड के इस वायरल हो रहे वीडियो में बाघ बड़े आराम से घास खाते हुए दिख रहा है. हालांकि, बाघ का घास खाने का यह मामला कोई असामान्य विषय नहीं है, कुत्ते, बिल्ली, बाघ समेत ऐसे कई जानवर होते हैं, जो कभी-कभी घास खाते हैं. वो ऐसा तब करते हैं जब उन्हें पाचन क्रिया में परेशानी होती है. 

Advertisement

डायरेक्टर अनुपम सहाय से ने  वीडियो की पुष्टि की

 उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ डायरेक्टर अनुपम सहाय से बात हुई थी तो उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि की है और बाघ को हरी घास खाने पर कहा कि जब उन्हें पाचन क्रिया में समस्या होती है तो घास खाते हैं. 

ये भी पढ़ें- MPL 2025: अब MP के ग्वालियर में होगी चौके-छक्के की बरसात, 12 जून से होगी मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Weather : भोपाल में आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित, यहां गिरे बिजली के 18 खंभे; अनूपपुर में जोरदार बारिश