Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस नेशनल पार्क में टाइगर्स (Tigers) विचरण करते हुए आसानी से दिख जाते हैं, इसलिए यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर टाइगर के अलावा चीतल, सांभर, हिरण, नीलगाय, चिंकारा, जंगली सुअर, चौसिंगा, लंगूर, तेंदुआ, जंगली कुत्ता, भेड़िया, सियार, भालू, साही, इंडियन पैंगोलिन समेत कई तरह के जंगली जानवर पाए जाते हैं. लेकिन कभी-कभी ये जंगली जानवर परेशान हो भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा जंगली हाथी के साथ उस समय देखने को मिला जब उसने पर्यटकों की जिप्सी की तरफ दौड़ लगा दी.
पहले देखिए वीडियो
इस पार्क में बना हुआ है जंगली हाथियों का मूवमेंट
उमरिया जिले में बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों (Wild Elephants) का मूवमेंट बना हुआ है. हाथियों द्वारा कई बार ग्रामीणों पर हमले भी किए गए हैं, जिससे कि कई लोग जख्मी हो चुके हैं तो वहीं कुछ ग्रामीणों की हाथियों के हमले से मौत भी हो चुकी है.
पर्यटकों ने जंगली हाथी के जिप्सी खदेड़ने का वीडियो भी बना डाला. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी गांव और जंगल दोनों ही क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब जंगली हाथी के पर्यटन जोन में दिखाई देने और खदेड़ने का जो वीडियो वायरल हुआ है उसके बाद पर्यटक दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें : भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट जारी, सबसे ज्यादा आबादी के साथ मध्यप्रदेश बना तेंदुआ स्टेट