Tiger Attack: तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक को बाघ ने किया शिकार, शरीर के नीचे का हिस्सा खाया

Balaghat Tiger Attack: बालाघाट के जंगल में बाघ ने फिर एक ग्रामीण की जान ले ली. युवक तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, तभी टाइगर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. उसका कमर से नीचे का हिस्सा खा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balaghat Tiger Attack: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कटंगी जंगल में हुई जब अनिल (33) बीड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तेंदू पत्ते इकट्ठा कर रहे थे.

युवक पर बाघ ने किया अटैक, शरीर के नीचे का हिस्सा खाया 

मुख्य वन संरक्षक गौरव चौधरी ने बताया, ‘उसका आधा शरीर बाघ ने खा लिया था. स्थानीय कर्मचारियों को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं और निवासियों को रात में अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है.'

अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराया. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी.

तेंदूपत्ता तोड़ने गया था युवक

कटंगी परिक्षेत्र में एक पखवाड़े के भीतर बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है, जिसमें किसी की जान गई है. इससे पहले तीन मई को ऐसी ही एक घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक अनिल के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला कस्तूराबाई ने बताया कि बाघ ने अचानक हमला कर दिया.

Advertisement

इलाके में दहशत का माहौल

उन्होंने कहा, ‘जब हमें हल्की शोर सुनाई पड़ी तो हमने जाकर देखा और पाया कि अनिल का शव पड़ा है. इसके बाद हमने इसकी सूचना वनविभाग को दी.' उन्होंने कहा कि घटना के बाद से वनग्राम कछार में दहशत का माहौल है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे तेंदुपत्ता तोड़ने से पहले अपने जीवन को प्राथमिकता दें.

ये भी पढ़े: IPL 2025: DC को तगड़ा झटका, मिचेल स्टार्क-डुप्लेसी नहीं खेलेंगे आईपीएल के बाकी मैच, भारत वापस आने से किया इंकार

Advertisement
Topics mentioned in this article