Money Fraud in MP: मध्य प्रदेश के लांजी बालाघाट (Balagat) का बहुचर्चित डबल मनी काण्ड (Double Money Case), जिसमें पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी (Money Fraud) की गई थी. इस मामले में मुख्य सरगना हेमराज आमाडारे और उसके परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लाखों लोगों से धोखाधड़ी करने के बाद दो साल से फरार चल रहा था. पुलिस (Balaghat Police) ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन करके उसके अनुसार काम किया, जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी.
ये है पूरा मामला
डबल मनी काण्ड में आरोपी दो साल से फरार था. दरसल, हेमराज आमाडारे और उसके परिवार ने लाखों लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर बालाघाट और लांझी में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की और दो साल से फरार था. इस काम में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ देने में शर्म नहीं की. परिवार से साथ देने वालों में मंजू हेमराज आमाडारे, कुन्दन धनराज और कोमिन शामिल थे.
पुलिस ने ऐसे पकड़ा
लांजी पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, के एल बंजारे बैहर और सत्येन्द्र घनघोरिया शामिल थे. दरअसल, आरोपी पुलिस से छुपते छुपाते अपने घर बोलेगांव आने की फिराक में थे. जहां पुलिस ने सूचना के आधार पर पहुंच कर आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :- टॉयलेट-एक दुख कथा! इस ऑफिस में 10 साल से नहीं है शौचालय, सस्पेंड हाेने डर से महिला कर्मचारी चुप
आरोपियों पर पहले से भी दर्ज है कई मामले
पुलिस ने बताया की डबल मनी कांड के अलावा भी आरोपियों पर लांझी में 10 से अधिक मामले दर्ज है, जिनमें करोड़ो रुपये के फर्जी चेक काटने और रुपये लेकर भागने के आरोप शामिल हैं. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस ने धोखाधड़ी, फरारी और फर्जी चेक काटने के संबंध में कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: गीता रानी समेत तमाम वरिष्ठ वकीलों ने ज्वाइन किया 'आप', आतिशी ने पार्टी में किया स्वागत