White Owls: बालाघाट में 100 साल पुराने घर में मिले सफेद उल्लू, दर्शन से ही खुल जाती है किस्मत, जानें क्यों होते हैं खास?

White Owl Darshan: गुड लक चार्म सफेद उल्लू को देखना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों में भी सफेद उल्लू की महत्ता का जिक्र है. कहते हैं कि सफेद उल्लू किसी को दिख जाए तो उसकी किस्मत खुल जाती है और उसके घर में धन-धान्य से जुड़ी हर समस्या खत्म होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GOOD LUCK CHARM FOUR WHITE OWLS SPOTTED IN BALAGHAT, MP

Good Luck Charm White Owls: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 100 साल पुराने एक बंद पड़े घर में दो जोड़े सफेद उल्लू मिले हैं. मां लक्ष्मी की सवारी कहे जाने वाले सफेद उल्लू को गुल लक चार्म माना जाता है. सनातन धर्म में सफेद उल्लू की काफी महत्ता है. बदलाव के संकेतक सफेद उल्लुओं के दर्शन करने वालों के दिन बदलने शुरू हो जाते हैं. 

गुड लक चार्म सफेद उल्लू को देखना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों में भी सफेद उल्लू की महत्ता का जिक्र है. कहते हैं कि सफेद उल्लू किसी को दिख जाए तो उसकी किस्मत खुल जाती है और उसके घर में धन-धान्य से जुड़ी हर समस्या खत्म होने वाली है.

ये भी पढ़ें-Tiger Roaming: सावधान! आगे टाइगर है, रिहाईशी इलाके में बाघ के मूवमेंट के लेकर वन विभाग ने जारी की चेतावनी

100 साल पुराने बंद पड़े घर में मिले चार सफेद उल्लू के बच्चे

रिपोर्ट के मुताबिक जिले के वारासिवनी मुख्यालय स्थित एक पुराने घर को तोड़ने के दौरान सफेद रंग के उल्लू के चार बच्चे मिले है. करीब 100 साल पुराने बंद पड़े घर में मिले चार सफेद उल्लू के बच्चों को देखकर सबकी आंखें चमक उठी. बड़ी बात यह है कि सफेद उल्लू की प्रजाति भारत में कहीं नहीं पाई जाती, फिर ये कहां से आ गए?

बड़ी तादाद में चूहों का शिकार करते हैं खलिहानी सफेद उल्लू

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अभय कोचर के मुताबिक सफेद उल्लू को खलिहानी उल्लू भी कहा जाता है. सफेद उल्लू बड़ी तादाद में चूहों का शिकार करते हैं, जिससे किसानों की फसल नुकसान होने से बचती है. उन्होंने बताया कि देश में उल्लुओं का उपयोग जादू-टोना के लिए किए जाने और आवास खत्म होने के कारण उल्लुओं के जीवन पर संकट बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-Digital Arrest: साइबर फ्राड के चंगुल में रिटायर्ड अधिकारी, महीने भर रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने वसूले 1.12 करोड़ रुपए

Advertisement
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट कोचर ने बताया कि बर्न ऑउल प्रजाति के सफेद उल्लुओं को खलिहानी उल्लू भी कहा जाता है. इनके चेहरे का आकार दिल जैसा होता हैं. हालांकि सफेद उल्लुओं की चोंच और आंखें छोटी होती है, जो इनकी खास विशेषता है, जिनके संरक्षण की भी आवश्यकता है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के गोल्डेन शिखर पर दिखा था सफेद उल्लू

गौरतलब है बनारस में सुप्रसिद्ध मंदिर और 12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर एक सफेद उल्लू हाल में देखा गया था. मंदिर के गोल्डेन शिखर पर काफी तक बैठा मिला सफेद उल्लू को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. सफेद उल्लू को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इंटरनेट पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें-अश्लील डांस केस में नपा 1 और पुलिसकर्मी, अब तक 3 हो चुके हैं सस्पेंड, नोट लहराने वाला SDM भी हुआ कार्यमुक्त

Advertisement

डिस्क्लेमर- (आर्टिकल में साझा की गई जानकारियां मान्यताओं पर हैं. इसकी विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)