मानसून में किसानों का हितैषी अनोखा यंत्र, जमीन पर पटकते ही कोसों दूर भागता है बड़े से बड़ा सांप!

Unique Device To Save Snake Bite: मानसून सीजन में किसानों के लिए खेतों में काम करना मुश्किल भरा होता है. ऐसे मौसम में सर्पदंश के मामले खूब सामने आते हैं, लेकिन बालाघाट जिले के किसान बारिश के दिनों में एक ऐसा अनोखा यंत्र लेकर खेत में उतरते हैं, जिसे देख सांप-बिच्छू कोसों दूर भागते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
A Unique device save from snake bite

Fatranga Yantra: बालाघाट जिले के किसान मानसून सीजन में सांप को गजब तरीके से भगाते हैं. इसमें न तो हिंसा की जरूरत होती है, न ही खतरा होता है. जी हां, यहां किसान फटरंगा नामक अनोखे और देसी यंत्र से सांप-बिच्छूओं को दूर भगाते हैं. बांस से बना फटरंगा न केवल किसानों को सांपों से बचाता हैं, बल्कि खेतों को भी सुरक्षा प्रदान करता है.

मानसून सीजन में किसानों के लिए खेतों में काम करना मुश्किल भरा होता है. ऐसे मौसम में सर्पदंश के मामले खूब सामने आते हैं, लेकिन बालाघाट जिले के किसान बारिश के दिनों में एक ऐसा अनोखा यंत्र लेकर खेत में उतरते हैं, जिसे देख सांप-बिच्छू कोसों दूर भागते हैं.

ये भी पढ़ें-Love, Lust और Dhoka: परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ किया था सुसाइड, सामने आई सामूहिक आत्महत्या की इनसाइड स्टोरी

यंत्र की आवाज सुन सांप-बिच्छू ही नहीं, कीट-पतंगे भी दूर भागते हैं

मानसून सीजन में किसानों को सांपों से सबसे ज्यादा खतरा होता है. मानसून की बारिश में सर्पदंश के मामले खूब सामने आते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में बालाघाट के किसान एक अनोखे यंत्र की मदद से सांप और बिच्छू को सबक सिखाते हैं. किसान फटरंगा नामक यंत्र लेकर खेत में उतरते हैं, जिससे सांप-बिच्छू दूर भागते हैं और कीट-पतंगे भी नजर नहीं आते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक देसी फटरंगा यंत्र को लेकर बालाघाट के किसान खेतों में साथ ले जाते हैं. परंपरागत तरीके के तैयार होने वाला फटरंगा यंत्र बांस से बनाया जाता हैं. अनौखे यंत्र को खेत में जाते वक्त किसान आसपास पटकते हैं, जिससे जोरदार आवाज निकलती है. इस आवाज से सांप-बिच्छू भी अपना रास्ता बदल लेते हैं.

ये भी पढ़ें-Mr. Zero: मध्य प्रदेश में है भारत का सबसे 'गरीब' इंसान, सालाना इनकम है शून्य रुपए!

एक 4 फीट के बांस के टुकड़े को नीचे से करीब 6 इंच एक साइड से काटकर तैयार किए जाने वाले देसी फटरंगा यंत्र को किसान मानसून के दिनों में खेत ले जाते हैं. फटरंगा यंत्र को जमीन से पटकने से तेज आवाज निकलती है, जिसे सुन सांप-बिच्छू अपना रास्ता बदल लेते हैं. 

ये भी पढ़ें-शातिर ठग ने दक्षिणा का दिखाया सब्जबाग, 21 पुरोहितों के साथ किया ठगी का अनुष्ठान, फिर मोबाइल बंदकर हुआ फरार

काफी पुराना है फटरंगा यंत्र, मानसून सीजन में होता खूब इस्तेमाल 

गौरतलब है कि मानव के विकास में बांस का काफी महत्व रहा है. जैसे-जैसे सभ्यता का विकास हुआ है, उसमें बांस का योगदान रहा है. बांस की छत बनाने से लेकर खेती-बाड़ी में बांस का इस्तेमाल होता रहा है. अनोखा फटरंगा यंत्र अलहदा है. सांप-बिच्छु से बचाने वाले इस यंत्र को बनाने में 4 फीट लंबे बांस के टुकड़े का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

फटरंगा यंत्र बनाना है बेहद आसान, ऐसे बनता है अनोखा यंत्र

किसानों के हितैषी फटरंगा यंत्र को बनाने में 4 फीट के बांस के टुकड़े को नीचे से करीब 6 इंच एक साइड से काटा जाता है और 2 फीट तक आरी की मदद से काटा जाता है. ऐसे तैयार फटरंगा यंत्र को किसान खेत में जाते हुए पटकते जाते हैं. फटरंगा यंत्र से निकलने वाली तेज आवाज आसपास मौजूद सांप और बिच्छूओं रास्ता बदलने की मजबूर कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में उद्यमियों के लिए स्टील यूनिट लगाने का बड़ा मौका, Green Steal उत्पादन पर मिलेगा विशेष अनुदान

Advertisement