बालाघाट : जंगली सूअर के पके हुए मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई

कटंगी वन परिक्षेत्र के चौखंडी गांव में जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में चार आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. टीम ने इन आरोपियों के पास से जंगली सूअर का पका हुआ मांस भी बरामद किया है. वहीं इन आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और संशोधित अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
जंगली सूअर का मांस पकाते चार लोग गिरफ्तार
बालाघाट:

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार करने वाले चार लोगों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वन मंडल अधिकारी और उप वन मंडल अधिकारी के आदेश पर की गई है. जिस वक्त अमले ने दबिश दी उस वक्त चारों आरोपियों से सूअर का पका हुआ मांस बरामद किया गया.

चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

दरअसल, बीते रोज मुखबिर ने वन विभाग के अधिकारियों को सूअर के शिकार की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार के निर्देशन में एक टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए सुभाष मेश्राम,  सूर्यकांत, सुमन और महेश को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए इन आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कटंगी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले तिरोड़ी वन विश्राम गृह के चौखंडी गांव में जंगली सूअर का शिकार कर उसका मांस पकाते हुए चार आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है.

वन अमला आरोपियों से कर रही पूछताछ

वनपाल ओ पी जगने ने बताया कि ग्राम चौखंडी में कार्रवाई के दौरान जीवन मेश्राम के पुत्र सुभाष, सुभाष मेश्राम के पत्नी सूर्यकांत, महेश डूमरऊ के पत्नी सुमन और सुदाम डूमरऊ के पुत्र महेश के पास से वन्य प्राणी जंगली सूअर का पका हुआ मांस बरामद किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और संशोधित अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में अन्य आरोपियों के भी जुड़े होने की जानकारी मिली, जिसके चलते वन अमला आरोपियों से पूछताछ कर रहा है.

Advertisement

येभी पढ़े: बालाघाट: एकलव्य छात्रावास में 11वीं के छात्र के साथ मारपीट, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज