Balaghat : वाहन गुजरते ही थर-थर कांपने लगता है ये पुल, खस्ताहाली से जनता परेशान

MP News : इस ब्रिज के निर्माण कार्य में काफी अनदेखी हुई. वहीं, ठेकेदार ने अधूरा काम किया है. इस ब्रिज पर स्ट्रीट लगानी थी. लेकिन वह बिना स्ट्रीट लाइट लगाए बिना ही काम बंद कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Balaghat : वाहन गुजरते ही थर-थर कांपने लगता है ये पुल, खस्ताहाली से जनता परेशान

MP News in Hindi : बीते कुछ सालों में सड़क और पुल निर्माण में तेजी आई है. इसमें सड़कों का बेहतर जाल तैयार हुआ है. वहीं, जगह-जगह पर पुल तैयार हो रहे है. कई पुल ऐसे है, जिनका निर्माण तो तेजी से हुआ लेकिन गुणवत्ता को नजरअंदाज किया गया. इसका परिणाम ये है कि वो ब्रिज समय से पहले ही दरकने लगे है. पुल की दीवारों पर दरार और पुल के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे दिख रहे है. ये हालत तिरोड़ी रेलवे स्टेशन के पास स्थित ब्रिज की है. बालाघाट से 70 किलोमीटर दूर मॉयल नगरी तिरोड़ी है. यहां पर एक रेल्वे स्टेशन है, जो महाराष्ट्र के भंडारा, नागपुर और कटंगी, बालाघाट की तरफ जाता है. इसी पर लगभग दो साल पहले एक ओवर ब्रिज तैयार हुआ..... लेकिन ये निर्माण कार्य के बाद ही जर्जर हालत में पहुंच गया है. इस ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है. वहीं, इसकी दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरार आने लगी है. ऐसे में इसके निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी रखने वाले इंजीनियर पर सवाल खड़े हो रहे है.

रहती है हादसे की आशंका

आलम ऐसा है कि इस पुल से जब भी भारी भरकम वाहन गुजरता है, तो पुल पूरी तरह हिल जाता है. वहीं, गड्ढे होने से हादसे की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. तिरोड़ी निवासी पिंटू गुप्ता ने बताया कि जब ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था तब ग्रामीण बार-बार ठेकेदार और अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे कि इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• जहां शहीद हुए जवान, वहां क्यों हो रहा घटिया निर्माण, देखिए बदलते बस्तर की घटिया सड़क!

• भ्रष्टाचार पर जनता का फूटा गुस्सा, घटिया सड़क निर्माण को लेकर हुए आग बबूला

• भ्रष्टाचार की पोल खोलता सूरजपुर का पुल ! ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत के लगे आरोप

• Gwalior : क्यों धीमी पड़ गई ब्रिज बनने की चाल ? सालों बाद भी काम अधूरा

अधूरा काम छोड़ भागा ठेकेदार

इस ब्रिज के निर्माण कार्य में काफी अनदेखी हुई. वहीं, ठेकेदार ने अधूरा काम किया है. इस ब्रिज पर स्ट्रीट लगानी थी. लेकिन वह बिना स्ट्रीट लाइट लगाए बिना ही काम बंद कर दिया गया.

Advertisement

कई मायनों में खास है ब्रिज

आपको बताते चले कि यह ब्रिज कई मायनों में खास है. दरअसल, रास्ता कटेदरा से होकर तिरोड़ी होते हुए खवासा में देश के सबसे लंबे नेशनल हाईवे 44 को जोड़ता है. ऐसे में यहां से हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं. ऐसे में इस ब्रिज का खराब होना आवागमन को मुश्किल बना देता है. यहां रहने वाले लोग इससे काफी परेशान है.

Advertisement
Topics mentioned in this article