MP के किसानों के खातों में आज आएगी 337 करोड़ की बोनस राशि, कटंगी से CM यादव करेंगे अंतरित 

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक और घोषणा पर अमल करने जा रहे हैं. आज किसानों के खातों में बोनस राशि अंतरित करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के धान उपार्जित करने वाले किसानों को बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय कटंगी से बड़ी सौगात देंगे.  मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जित करने वाले किसानों के लिये प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की गई थी. इस घोषणा को अमल में लाने के लिए बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय कटंगी में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को बोनस वितरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज बुधवार 24 सितम्बर को होगा.

कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले 6 लाख 69 हजार धान उत्पादक किसानों को 337 करोड़ 12 लाख रुपये की बोनस राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित करेंगे.

4315 युवाओं को प्रदान किए जाएंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 4315 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे और बालाघाट जिले में 244 करोड़ रुपये की लागत के 75 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान-बंधु सहित युवा शामिल होंगे.बता दें कि  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय करने वाले किसानों को 04 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अधिकतम 10 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की थी. बोनस राशि से बालाघाट जिले के एक लाख से अधिक किसान लाभांवित होंगें.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान, चयन के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त

ये भी पढ़ें रायसेन कलेक्टर के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, लगाई कड़ी फटकार

Topics mentioned in this article