Bageshwar Dham बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, गांजा, शराब और अय्याशी का चल रहा है खेल !

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम जन सेवा समिति लगातार प्रशासन को यहां हो रही घटनाओं के बारे में बता रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से इन असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगने की दिशा में कोई कदम उठाया नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bagheshwar Dham News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham) इन दिनों प्रशासनिक देख रेख के अभाव में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. यहां पर चल रही असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है.

जिला प्रशासन इन दिनों जिले में नशा मुक्ति अभियान चला रहा है, लेकिन नशा मुक्ति को ठेंगा दिखाती कुछ तस्वीरें बागेश्वर धाम से सामने आई है. बागेश्वर धाम से संबंधित वायरल वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि असामाजिक तत्व अपना डेरा जमाए हुए हैं. वे यहां खुलेआम गांजा, शराब, होटल में अय्याशी के साथ ही अपराध करके ठहरने का अड्डा बना लिया है.

Advertisement

असमाजिक तत्वों की हो चुकी है पहचान

हालांकि, बागेश्वर धाम जन सेवा समिति लगातार प्रशासन को यहां हो रही घटनाओं के बारे में बता रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से इन असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगने की दिशा में कोई कदम उठाया नहीं. हालांकि बागेश्वर धाम जन सेवा समिति, ग्राम रक्षा समिति और पुलिस प्रशासन की बैठक में निर्णय लिया गया कि जो लोग होटल, ढाबा और बागेश्वर धाम में कई दिनों से अपना नाम पता छुपाकर रुके हुए हैं, उनकी जांच पड़ताल की जाए. इस दौरान 54 असामाजिक तत्वों की सूची तैयार की गई थी, जिन्हें उनके घर वापसी भेजने का काम ग्राम रक्षा समिति ने किया.

Advertisement

बागेश्वर धाम सेवा समितियों ने की शिकायत

बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ग्राम रक्षा समिति और  ग्राम पंचायत गढ़ा के सरपंच सत्यप्रकाश पाठक ने सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इसमें इन लोगों ने यहां हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने और पुलिस चौकी में महिला पुलिसकर्मी को तैनात किए जाने की मांग की. इसके अलावा, नशा मुक्ति अभियान शक्ति चला कर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ-साथ कई दिनों से रुके हुए लोगों की जांच पड़ताल करने की मांग की. साथ ही कहा गया कि जो लोग यहां पर अपने नाम और पहचान छुपा कर अपराधी घटनाएं अंजाम दे रहे हैं, उन सभी पर अंकुश लगाए जाए. इस संबंध में इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम CSP अरुण सोनी को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से भी मचा हुआ है हड़कंप

वहीं, बागेश्वर धाम से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रक्षा समिति एवं धाम समिति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ महिलाएं देखी जा रही है. इस घटना के बाद लवकुशनगर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, जिस दौरान कुछ महिलाओं के द्वारा ग्राम रक्षा समिति की महिलाओं के द्वारा मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए गए.

Topics mentioned in this article