Bageshwar Dham accident: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 12 लोग घायल

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bageshwar Dham Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां टीन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया यह जा रहा है कि यहां बहुत ही पुराना पंडाल लगा हुआ था, जहां पर लोग नीचे बैठे हुए थे और इसी की टीन शेड नीचे गिर गया. यह हादसा सुबह की आरती के बाद हुआ है. 

बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. जहां ये हादसा हुआ है वहां बहुत ही पुराना पंडाल लगा हुआ था और इसी के नीचे काफी संख्या में लोग बैठे थे. वहीं बारिश की पानी भर जाने की वजह से पंडाल नीचे गिर गया, जिसमें नीचे बैठे लोग दब गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम आए थे. 

Advertisement

एक दर्जन से अधिक लोग घायल

घायलों में कुछ लोगों को बमीठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जबकि कुछ घायलों को खजुराहो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है. वहीं  4 घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 

Advertisement

UP के श्याम लाल कौशल की मौत 

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर महाराज के जन्मदिन पर सिकंदरपुर जिला बस्ती के निवासी श्याम लाल कौशल (50 वर्ष) दर्शन करने के लिए अपने परिजनों के साथ आए थे. गुरुवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ 7:30 बजे दरबार के पास खड़े थे, तभी अचानक टीन शेड गिरने से उसमें दब गए, जिसमें श्यामलाल कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मृतक श्यामलाल कौशल के दामाद राजेश कौशल ने बताया कि बागेश्वर धाम महाराज के जन्मदिन पर दर्शन करने के लिए बागेश्वर धाम आए थे, तभी सुबह पूरे परिवार के साथ वह दरबार के पास पहुंचे. इस दौरान टीन शेड भर-भरा कर गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके ससुर की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. एक लड़की से सिर में चोट आई है जिसका भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पंडाल में 50 से ज्यादा लोग बैठे थे

घायल घनश्याम लोढ़ा गुना जिले के रहने वाले हैं और वो बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए आए हुए थे. उन्होंने बताया कि वीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम आए हुए थे. हमारे साथ लगभग 50 से ज्यादा लोग पंडाल में बैठे हुए थे. इस दौरान पानी गिर रहा था. इसमें पानी भरने की वजह से पाइप टूट गए, जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़े: नक्सलगढ़ सुकमा में हुआ कमाल ! 58 बच्चे बैठे थे NEET परीक्षा में 43 बच्चे हुए पास, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा

Topics mentioned in this article