धीरेंद्र शास्त्री को 'I Love Muhammad' से नहीं है ऐतराज, बता दिया क्या नहीं लगता अच्छा

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "आई लव मुहम्मद" कोई गलत नहीं है, लेकिन "सर तन से जुदा कर देंगे" जैसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आई लव मुहम्मद मामले में अब बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि आई लव मुहम्मद कोई गलत नहीं है. वह भी आई लव शिव जैसा ही है, लेकिन बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि सर तन से जुदा कर देंगे जैसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. 

ग्वालियर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने तमिलनाडु में भगवान श्रीराम के विग्रह को नुकसान पहुंचाने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि इससे लगता है कि राम के देश में कुछ रावण के वंशज भी हैं. इन पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. शास्त्री ने कहा कि अब बागेश्वर धाम में कोई वीवीआईपी एंट्री नहीं होगी. जिसे भी आना है वह भक्त बनकर और कुछ समय लेकर आए.

क्या है आई लव मुहम्मद का मामला

दरअसर, यह पूरा विवाद यूपी के कानपुर में बारावफात का त्योहार से शुरू हुआ था.  कानपुर में बिना अनुमति के निकले इस जुलूस में लोगों ने सड़क किनारे एक टेंट लगाकर उस पर 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर लगा दिया. इस टेंट को लेकर दूसरे पक्ष ने पुलिस से आपत्ति दर्ज कराई तो पुलिस ने जुलूस में नई प्रथा शुरू ना करने को कहते हुए टेंट हटा दिया. अब टेंट हटा तो पोस्टर भी हट गया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोग नाराज हो गए. भीड़ आगे बढ़ी तो दूसरे पक्ष के कुछ धार्मिक पोस्टर्स को फाड़ने लगी.

हालात बिगड़े तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इसके बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे ही जुलूस निकालने जाने लगे. 

Advertisement

बरेली में हालात हुए गंभीर

बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हालात बिगड़ गए. उस दिन मौलाना तौकरी रजा ने लोगों से नमाज के बाद इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठे होकर आई लव मोहम्मद मामले में अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी. हालांकि, इस अपील के बाद खुद मौलान तौकीर रजा तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी अपील पर एकत्र भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. पर भीड़ काफी उग्र हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.

ये भी पढ़ें- ड्रम में डुबो-डुबोकर युवती को मारने वाले आरोपी ने कबूला जुर्म, देवास में मेरठ जैसे कांड से सनसनी

Advertisement