विज्ञापन

धार में बाबा कमाल का 694वां उर्स शुरू, दिल्ली-अजमेर की चादर पेश की गई

Baba Kamal Urs 2025 in Dhar Madhya Pradesh: धार में हजरत मौलाना ख़्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 694वें सालाना उर्स की शुरुआत दिल्ली और अजमेर शरीफ की चादर पेश करने के साथ हुई. रूहानी कव्वाली, सूफी संतों की मौजूदगी और बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह परिसर में रौनक भर दी.

धार में बाबा कमाल का 694वां उर्स शुरू, दिल्ली-अजमेर की चादर पेश की गई

Baba Kamal Urs 2025 in Dhar Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के धार जिले में हजरत मौलाना ख़्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 694वें सालाना उर्स की शुरुआत 11 दिसंबर 2025 को बड़े अदब और अकीदत के साथ हुई. दिल्ली और अजमेर शरीफ से आई चादर शरीफ बाबा कमाल के आस्ताने पर पेश करते ही उर्स का शुभारंभ हुआ.

चादर की महफ़िल की शुरुआत दरगाह के पगड़ीबंद कव्वाल नाहर ख़ां, निसार ख़ां और शमशेर ख़ां ने अपनी रूहानी कव्वाली पेश कर की. इसके बाद आज़म फैजान साबरी और जयपुर के प्रसिद्ध कव्वाल नदीम जाफ़र ने एक से बढ़कर एक सुरीले कलाम पेश किए, जिनसे महफ़िल महक उठी. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अजय सिंह ठाकुर शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद अंतिम राठौर ने की. 

Latest and Breaking News on NDTV

उर्स कमेटी के सदर सुहेल निसार एडवोकेट ने बताया कि चादर पेश करने के बाद आज से उर्स की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने मंच पर मौजूद सूफी संतों, मलंगों, मेहमानों और कमेटी पदाधिकारियों का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया. उन्होंने कहा कि “बाबा कमाल का आस्ताना सुलहे-आम, सांप्रदायिक सौहार्द और सभी धर्मों की श्रद्धा का केंद्र है.” 

Latest and Breaking News on NDTV

कार्यक्रम में उर्स कमेटी उपाध्यक्ष शकील अहमद, एडवोकेट शेख इफ्तेखार उद्दीन, सचिव हाजी क़ारी रफीउद्दीन, सैयद जावेद अंजुम, एडवोकेट खुसरो निसार, बख्तियार अहमद, नवाब खान, दरगाह के मुतवल्ली मोईनुद्दीन भूरू बाबा, काजी निज़ामुद्दीन, अब्दुल सलाम लल्ला, शेख ज़ुल्फिकार उद्दीन, अबुल चौधरी, संतोष वर्मा, जावेद बाबा वारसी, अब्दुल रहमान सेंडो, जाकिर पटेल, नाजिम शेख, हबीबुल्लाह, मोनू मोईनुद्दीन, बाबर, हीरू भाई, बाबू पटेल पानखेड़ी, नदीम नईम कुरैशी, फ़ारूक़ भाई, वसीम आरके, विक्की शेख सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे. उर्स के चलते दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्र में पूरे दिन रौनक और धार्मिक माहौल बना रहा. 

Read Also: धार में सेक्स स्कैंडल का भंडाफोड़, होटल से दलाल समेत तीन गिरफ्तार; दो लड़कियां भी मिलीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close