Ayodhya Ram Mandir: इंदौर में पेंटिंग्स से बने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, मंत्री ने कहा-इंदौर यानी कीर्तिमान का शहर

Ram Temple Ceremony: इंदौर के महापौर ने कहा हमारे इंदौर में 160 सीबीएसई स्कूल के लगभग 2000 विद्यार्थियों द्वारा 500 शिक्षकों के सहयोग से भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन पर आधारित लगभग 40 हजार चित्रों की प्रदर्शनी का अनूठा आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

World Record News Update: अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha in Ayodhya) कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेशभर में अनेक आयोजन हो रहे हैं. इंदौर में एसोसिएशन ऑफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल, नगर निगम (Indore Nagar Nigam) और इंदौर सहोदय स्कूल ने भगवान राम के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी के जरिये गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड (Golden Book of Records), एशिया बुक (Asia Book of Records) ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (World Book of Records) में नाम दर्ज कराया है.

MP News: वर्ल्ड रिकॉर्ड ग्रहण करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Advertisement

MP News: चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर

कैलाश विजयवर्गीय ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री (Urban Development and Housing Minister of Madhya Pradesh) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देशवासियों के लिये महत्वपूर्ण क्षण है. समाज के सभी वर्गों को सद्भावना के साथ कार्यक्रम में शामिल होना चाहिये. मंत्री विजयवर्गीय ने इस मौके पर बच्चों को भजन सुनाया. उन्होंने नागरिकों से घरों के बाहर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया. इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी गौड़ और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे.

Advertisement

MP News: कार्यक्रम स्थल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधायकगण, महापौर और अन्य लोग

160 स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल

प्रदर्शनी में शहर के 160 स्कूलों के विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाई. प्रदर्शनी में 41 हजार 148 पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया. यह प्रदर्शनी भगवान श्रीराम के जीवन, रामायण और रामचरित मानस पर केन्द्रित थी. प्रदर्शनी में रामायण के सभी प्रसंगों को पेंटिंग में उकेरा गया था. प्रदर्शनी में 2 हजार विद्यार्थियों और 500 शिक्षकों की सहभागिता रही.

Advertisement

इंदौर यानी कीर्तिमान, प्रतिमान, और नवाचारों का शहर : कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने इस उपलब्धि पर कहा है कि चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है. उन्होंने कहा इंदौर यानी कीर्तिमान का शहर. प्रतिमान का शहर. नवाचारों का शहर. आज इंदौर ने अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ​उपलक्ष्य में चित्र प्रदर्शनी का एक अनूठा और अद्भुत कार्यक्रम कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. शहर के 160 स्कूलों के 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षकों की मदद से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित 40 हजार चित्रों की प्रदर्शनी लगाई. इस अवसर पर रामलीला की मनमोहक प्रस्तुति ने भाव विभोर कर दिया.

वहीं इंदौर के महापौर ने कहा हमारे इंदौर में 160 सीबीएसई स्कूल के लगभग 2000 विद्यार्थियों द्वारा 500 शिक्षकों के सहयोग से भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन पर आधारित लगभग 40 हजार चित्रों की प्रदर्शनी का अनूठा आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. कार्यक्रम में भक्तिपूर्ण रामलीला का मंचन एक सुखद अनुभव था.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: 'प्रगति और परंपरा का उत्सव,' रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पढ़िए CM मोहन यादव का विशेष लेख

Topics mentioned in this article