Australian women cricketers Harassed: भारत में आयोजित हो रहे वुमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो काफी ज्यादा शर्मनाक भी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में भारी चुक हुई है. इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल के पास दो महिला क्रिकेटरों के साथ मनचले युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार, दोनों महिला क्रिकेट होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस घटना के बाद दोनों महिला क्रिकेटरों ने SOS का नोटिफिकेशन भेजा और फिर सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद MPCA के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.
'हम सभी अत्यंत दुखी हैं...' - महाआर्यमन
इंदौर में छेड़छाड़ की घटना पर MPCA के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी हैं. किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. यह घटना न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य और शहर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. पूरा मध्य प्रदेश, विशेष रूप से इंदौर, सदैव अपने अतिथियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध रहा है. एक व्यक्ति की अनुचित व्याहवार ने इस प्रतिष्ठित छवि को आघात पहुंचाया है, जिससे हम सभी अत्यंत दुखी हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि हम स्थानीय प्रशासन और पुलिस की त्वरित व दृढ़ कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने तत्परता से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की. एमपीसीए इस कठिन समय में प्रभावित खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़ा है और जांच एजेंसियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.