IPL 2025: रतलाम के आशुतोष शर्मा ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया T-20 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड

आशुतोष शर्मा साल 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे. मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 2018 में उन्होंने डेब्यू किया. 2024 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025 Records: आईपीएल 2025 में खेले गए चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्य प्रदेश के रतलाम में जन्मे 26 वर्षीय खिलाड़ी आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली.

दरअसल, एक वक्त तक मैच पर लखनऊ का कब्जा था. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. लेकिन, आशुतोष शर्मा ने अपनी शानदार पारी से दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से लखनऊ के खिलाफ 20वें ओवर में छक्का जड़कर जीत दिला दी. उन्हें उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

फिनिशर की भूमिका निभाना है पसंद

अपनी इस सफलता पर आशुतोष शर्मा ने कहा कि मैं यह पुरस्कार अपने गुरु शिखर धवन पाजी को समर्पित करना चाहता हूं. आशुतोष ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि वह दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला सकते हैं और उन्हें फिनिशर की भूमिका निभाना पसंद है.

Advertisement

पहले रह चुके हैं सुर्खियों में

आशुतोष शर्मा साल 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे. मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 2018 में उन्होंने डेब्यू किया. 2024 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उनकी बॉल-स्ट्राइकिंग क्षमताओं से प्रभावित होकर पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. शर्मा ने पंजाब के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली. शर्मा के प्रदर्शन के दम पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

Advertisement

असंभव को कर दिखाया संभव

दिल्ली के लिए तूफानी पारी खेलने वाले आशुतोष शर्मा ने मैच के समापन के बाद कहा कि जब मैच अंतिम ओवर में था और पहली गेंद मोहित शर्मा को खेलनी थी, तो मुझे तनाव नहीं था. मुझे पूरा भरोसा था. अगर मोहित एक रन लेंगे, तो मैं अगली गेंद पर छक्का मार पाऊंगा. मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था. 26 वर्षीय खिलाड़ी जब क्रीज पर उतरे, तो सातवें ओवर में डीसी 65/5 पर संघर्ष कर रहे थे. आवश्यक रन रेट 10 के आसपास थी और इतने विकेट खो जाने के बाद 210 जैसे बड़े स्कोर का पीछा करना असंभव लग रहा था.

यह भी पढ़ें- धोनी ने भोजपुरी कमेंट्री की जमकर की सराहना, बोले- इससे मिलती है एक अलग एनर्जी, पुराने जमाने की दिलाती है याद

 पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए कुछ खेलों में आशुतोष ने जो किया, उस आक्रमण को लखनऊ के खिलाफ भी जारी रखा. आशुतोष ने कहा कि मैं बस मूल बातों का पालन करता हूं और अपनी क्षमता पर विश्वास करता हूं. मैं बस प्रक्रिया का पालन कर रहा था. मैं जितना संभव हो उतना मैच को आखिर तक ले जाना चाहता था, ताकि मैं स्लॉग ओवरों में लंबे-लंबे हिट लगा सकूं.

यह भी पढ़ें- GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब में किसका पलड़ा भारी? नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग या बॉलिंग, क्या है फायदेमंद? जानिए आंकड़े