Bulldozer Action: अशोकनगर जिले में वर्षो से भूमाफिया और अधिकारी-कर्मचारी सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द करने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने करने में सफलता पाई है. कलेक्टर ने गूगल मैप की मदद से भूमाफिया के कब्जे मौजूद जिला मुख्यालय की अरबों की जमीन को मंगलवार को खोज निकाला है.
ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी
हेराफेरी करके 1 बीघा सरकारी जमीन को कागजों में निजी बनाई गई
रिपोर्ट के मुताबिक जिला कलेक्टर अशोकनगर ने सर्वे नम्बर 668, 669 व 670 का सीमांकन कराया तो भूमाफियाओ द्वारा बनाया गया रिलांयस पेट्रोल पम्प का आधा हिस्सा सरकारी जमीन में टिका नजर आया. जिला कलेक्टर के मुताबिक लगभग 1 बीघा सरकारी जमीन को कागजों में हेराफेरी करके निजी बनाई गई है.
सरकारी जमीन की प्लाटिंग कर कई बहुमंजिला इमारतें भी बना दी गईं
आरोप है कि अग्रवाल परिवार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर बंसल कैपिटल मोटर्स का शोरूम बना डाला. यही नहीं, सरकारी जमीन की प्लाटिंग कर उसमें कई बहुमंजिला इमारतें भी बना दी गईं. सर्वे में हुए खुलासे के बाद अब प्रशासन ने अग्रवाल परिवार को नोटिस भेजा है.
ये भी पढ़ें-EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत से अरबों की जमीन का घोटाला
गौरतलब है अरबो रुपए के शासकीय जमीन पर अतिक्रमण पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत से किया गया. शासकीय जमीन का घोटाला उजागर होने के बाद अब जल्द ही सरकारी जमीन पर बने पेट्रोल पंप, शोरूम और कॉलोनियो पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.
ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन