Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर जिले (Ashoknagar) के मुंगावली ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह करंट लगने से युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने बिजली कम्पनी के दफ़्तर में पहुंचकर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस एक्शन लेती हुई दिखाई पड़ रही है. एसपी विनीत जैन ने मौके पर पहुंचकर शासकीय संपत्ति और गाड़ियों को हुए नुकसान का जायजा लिया और तुरंत तोड़फोड़ के वीडियो के आधार पर बिजली कम्पनी के अधिकारी की शिकायत पर पचास से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बिजली के खंभे की चपेट में आने से हो गई थी मौत
दरसल देखा जाए तो शुक्रवार की शाम को मुंगावली नगर में एक युवक बिजली के खम्भे में आ रहे करंट के चलते खम्भे से चिपककर खत्म हो गया. सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन और गुस्साए लोग बिजली कम्पनी के दफ्तर शव लेकर पहुंच गए और ना केवल चक्का जाम किया बल्कि ऑफिस के अंदर जमकर तोड़फोड़ की. तीन कम्प्यूटर, शासकीय रिकॉर्ड, 6 चार पहिया वाहन, 11 मोटरसाइकिलों को तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने 15 लोगों को किया है नामजद
इस उपद्रव में पुलिस द्वारा बिजली कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई तो कर दी गई लेकिन प्रारंभिक तौर पर जिन 15 को नामजद किया गया है उनमे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उपद्रवियों को रोकते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनको भी उपद्रवियों की सूची में शामिल करके मामला दर्ज कराया गया है. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में पुलिस किस तरह कार्रवाई करती है.