Post Office Digitlization: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से चले आ रहे डिजिटलाइज्ड डाकघरों की मांग पूरी हो गई. लोग उप डाकघरों में डिजिटल सुविधा को लेकर लामबंद थे. सोमवार को जिले के तीन डिजिटिलाइज्ड उप डाक घरों का लोकार्पण हो गया. इससे ग्रामीणों को अब डिजिटल सुविधा का लाभ नजदीकी उप डाकघरों में मिल सकेगा, वो ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ घर बैठे ले सकेंगे.
YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र
उप डाकघरों लंबे समय से डिजिटलाइज्ड करने की चल रही थी मांग
रिपोर्ट के मुताबिक जिले में लंबे समय से जिले के ग्रामीण इलाके के उप डाकघरों को डिजिटलाइज्ड करने की मांग चल रही थी. बताया जाता है डिजिटल इंडिया के तहत जिले के सहराई, पिपरई व बहादुरपुर में सोमवार को डिजिटल उप डाकघरों का लोकार्पण पूर्व मंत्री और विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया.
तीन डिजिटलाइज्ड उप डाकघरों का लोकार्पण करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव
सैकड़ों गांवों को मिलेगा अब डिजिटलाइज्नड उप डाकघरों का लाभ
जिले की तीन डिजिटलाइज्ड उप डाकघरों के लोकार्पण कार्यक्रम मैं बोलते हुए विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार का और हमारा उद्देश्य केवल लोगों को वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिनकी जरूरत नागरिकों को पड़ती है, इस आधुनिक सुविधा से ग्रामीण लोगों को जिंदगी आसान होगी.
Cyber Fraud: भिंड जिले के पूर्व CMHO के साथ लाखों की ठगी, साइबर फ्रॉड के जाल में ऐसे फंस गए डाक्टर साहब?
ग्रामीणों को सही समय पर नहीं मिलता था कई सुविधाओं का लाभ
गौरतलब है लोकार्पित पिपरई, बहादुरपुर ओर सेहराई के उप डाकघर अभी तक डिजिटल नही थे, जिसके चलते लोगों को न केवल शासन की कई सुविधाओं का लाभ समय पर नही मिलता था, बल्कि बैंकिंक की आधुनिक सुविधा में भी परेशानी होती थी, इसी को देखते हुए अब तीनों उप डाकघरो को डिजिटल कर दिया गया है.
गांव के युवा भी प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य से जुड़ेंगे
विधायक ने कहा कि, डिजिटल इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास की नई रेखा खींच रही हैं. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति शासन कि योजना से दूर न रहे, इसलिए ग्रामीणों की मांग पर तीन उप डाक घरों का डिजिटलाइज्ड किया गया है. इससे कि गांव-गांव के युवा प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य से जुड़ सकेंगे.