जब कलेक्टर बने टीचर: हाईस्कूल के बच्चों की जमकर ली क्लास, पढ़ाए कई सब्जेक्ट

Madhya Pradesh News: स्कूल चलें हम अभियान के तहत कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों की क्लास ली. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को कई विषयों को पढ़ाया. साथ ही उन्हें पेन और डायरी भी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashoknagar News: अशोकनगर जिले में 'स्कूल चलें हम' अभियान (School Chalen Hum Abhiyan) का शुभारंभ किया जा चुका है. इस अभियान के तहत 1 से 4 अप्रैल तक प्रतिदिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को तूमैन के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पहुंचकर  “भविष्य से भेंट'' कार्यक्रम में बच्चों से मुलाकात की. साथ ही बच्चों को क्लास में पढ़ाने के साथ समझाया.

इस दौरान कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी (Ashoknagar Collector) ने कक्षा में पहुंचकर बच्‍चों द्वारा बनाई गई विभिन्न मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया. साथ ही छात्र-छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र की पाठ्य-पुस्‍तकें भी फ्री में दीं. उन्‍होंने छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में की गई उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

कलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाई पाठशाला

कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी (Subhash Kumar Dwivedi) ने छात्र-छात्राओं को विभिन्‍न विषयों पर आधारित पाठशाला पढाई गई. उन्‍होंने भौतिक विज्ञान अंतर्गत विमीय सूत्र,अदिश राशि, सदिश राशि, बेसिक यूनिट को विस्‍तार से समझा. साथ ही रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं इतिहास, सामान्‍य ज्ञान, हिन्‍दी, संस्‍कृत एवं गणित संबंधितों विषयों को भी विस्‍तार से समझाया.

छात्रों को दिए पेन-डायरी

साथ ही कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर पाठ्यक्रम से संबंधित बेसिक प्रश्नों को पूछा एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सही उत्‍तर देने पर पेन एवं डायरी देकर सम्मानित किया. वहीं, कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बच्‍चों से संवाद करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता को सुदृढ़ रखें.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ना चाहिए. विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करें। खूब मेहनत कर ऊंचाईयों को छूएं. उन्‍होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि पढ़ लिखकर सिविल सेवा एवं उच्‍च अधिकारियों के पद पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Ashoknagar News: तीन दिवसीय गणगौर उत्सव की हुई शुरुआत, राजसी भेष भूषा में निकाली गई भगवान शिव-पार्वती की शोभायात्रा

Advertisement
Topics mentioned in this article