Ashoknagar Collector Aditya Singh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) कलेक्टर आदित्य सिंह का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. कलेक्टर सुबह 7 बजे 42 किलोमीटर साइकिल चलाकर औचक निरीक्षण में करीला धाम पहुंचे और सुबह आंख खुलते ही अधिकारियों की क्लास लगा दी.
42 KM साइकिल चलाकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे अशोकनगर कलेक्टर
बता दें कि कलेक्टर आदित्य सिंह को अशोकनगर जिले की जिम्मेदारी मिले सिर्फ 40 दिन ही हुए है, लेकिन इनका रोजाना अनोखा अंदाज सामने आ रहा है. दरअसल, कलेक्टर आदित्य सिंह 60 किलोमीटर तक साइक्लिंग करते हुए औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. वहीं आज जब अधिकारियों और लोगों की आंखें खुली तो कलेक्टर लगभग 42 किलोमीटर की साइक्लिंग करते हुए मुंगावली ब्लॉक के करीला धाम माता जानकी के मंदिर पर पहुंच चुके थे. इतना ही नहीं वो सुबह 7 बजे से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की.
आंख खुलते ही अधिकारियों की लगा दी क्लास, 2 सफाईकर्मी भी हटाएं गए
इस दौरान करीला धाम माता जानकी मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. इसके बाद मंदिर और मेला स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गंदगी देखकर नाराजगी जताई. इतना ही नहीं इस औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दो सफाईकर्मियों को काम में लापरवाही को हटा दिया. दरअसल, दोनों सफाईकर्मी लम्बे समय से यहां दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके अलावा कलेक्टर ने 12 सफाईकर्मियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश, जानकी दरबार में चालू होगी 'सीता रसोई'
बता दें कि कलेक्टर आदित्य सिंह ने आदेश के बाद अब माता जानकी के दरबार में 'सीता रसोई' चालू की जाएगी और पांच रुपये में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भोजन व्यवस्था की जाएगी. साथ ही माता जानकी के दरबार में नृत्य करने वाली नृत्यांगनाओं के लिए बैठने और रुकने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही इनका पंजीयन केंद्र खोला जाएगा. इस बैठक में कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए.