कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ फिर  FIR दर्ज, BJP नेता ने की थी शिकायत 

MP News: आठ दिनों में दूसरी बार कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

FIR Registered Against EX MLA Chanderi: मध्य प्रदेश के चंदेरी के पूर्व विधायक के खिलाफ एक बार फिर से थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इस बार ये एफआईआर बीजेपी नेता की शिकायत के बाद दर्ज की गई है. 

ये है मामला

दरअसल चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे यादवों के लिए गालीगलौज करते व अपशब्दों का प्रयोग कर  रहे थे. इस वीडियो के वायरल होते ही समाज के लोग काफी आक्रोशित हुए. भाजपा नेता नारायण यादव ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की.

इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक की शिकायत पर गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा  के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. 

ये भी पढ़ें PWD के अधिकारी का संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

8 दिनों में दूसरी बार 

बता दें कि इससे पहले 04 मई को भी कांग्रेस नेता गोपाल सिंह चौहान पर चन्देरी थाने में एक एफआईार दर्ज हुई थी. अब आज 12 मई को फिर से उनके खिलाफ यादवों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने और गाली गलौच देने के कारण एफआईआर दर्ज हुई है. आठ दिन में उन पर दूसरी बार मामला दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से काट डाला, कर्रेगुट्टा से फोर्स के लौटते ही दहशत फैला रहे नक्सली 

Advertisement

Topics mentioned in this article