सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पर बोले अशनीर ग्रोवर- तुमने सर्वे खरीदा... महापौर ने कहा- करेंगे कानूनी कार्रवाई

शहर के महापौर ने कहा कि आयोजकों को 'बड़बोले और बिना किसी ज्ञान के सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले लोगों' को शहर के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इंदौर पर विवादित बयान देकर फंसे अश्नीर ग्रोवर

इंदौर : केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के लगातार सिरमौर रहने को लेकर 'भारत पे' के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के कटाक्ष भरे बयान पर रविवार को विवाद खड़ा हो गया. इस बयान का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के नागरिकों और सफाई कर्मियों के कथित अपमान को लेकर ग्रोवर को मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा.

वीडियो में ग्रोवर शहर में आयोजित एक व्यापार अधिवेशन के दौरान श्रोताओं से मुखातिब होकर कटाक्ष भरे लहजे में कहते सुनाई पड़ रहे हैं,

Advertisement
'देखिए, एक विचार होता है- प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा. अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है... तुमने सर्वे खरीदा है. सीधी-सी बात है.'

जब श्रोताओं ने इस बात पर शोर मचाकर ग्रोवर को 'हूट' किया, तो उन्होंने कहा, 'सबसे साफ शहर होने के मामले में केवल चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं. (शहर में) हर जगह निर्माण चल रहा है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : इंदौर की सब्जी मंडी में प्लास्टिक की थैलियों को 'ना', हर दुकान के आगे कूड़ेदान

अश्नीर बोले- मुझे भोपाल ज्यादा पसंद है
ग्रोवर ने हालांकि तुरंत स्पष्ट किया कि वह यह नहीं बोल रहे कि इंदौर में गंदगी है. उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि शहर में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं. ग्रोवर ने कहा, 'अगर आप मुझसे निजी तौर पर पूछेंगे तो मैं भोपाल को (इंदौर के मुकाबले) कहीं ज्यादा पसंद करता हूं. भोपाल में झीलें हैं और वहां के प्राकृतिक स्थल बेहतर हैं.' ग्रोवर, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई की ओर से आयोजित व्यापार अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उधर, इंदौर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रोवर को आड़े हाथों लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : छुट्टी पर गए इंदौर के सफाईकर्मी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने संभाला शहर की स्वच्छता का जिम्मा

'अपमान के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई'
भार्गव ने कहा,

'ग्रोवर का संबंधित वीडियो मैंने भी देखा है. उनका बयान स्वच्छता के लिए शहर की जनता और सफाई कर्मियों की मेहनत का अपमान है. हम इस अपमान के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन्हें मानहानि का नोटिस भी देंगे.'

महापौर ने यह भी कहा कि आयोजकों को 'बड़बोले और बिना किसी ज्ञान के सार्वजनिक बयानबाजी करने वाले लोगों' को शहर के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करने से बचना चाहिए. इंदौर से लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी ने भी ग्रोवर के विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस कथन के लिए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार छह सालों से अव्वल बना हुआ है और देश के सबसे साफ शहर के अपने खिताब को वर्ष 2023 के जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में कायम रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा है.