रीवा के सैनिक स्कूल से 71 छात्रों के निलंबन के मामले ने पकड़ा तूल, तिरंगा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा सेना का रिटायर्ड जवान, फिर...

MP News in Hindi: रीवा सैनिक स्कूल से छात्रों के निलंबन पर पूर्व सैनिक ने टंकी पर चढ़कर विरोध जताया. हाथों में तिरंगा लिए सेना के पूर्व जवान ने स्कूल से सभी छात्रों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि छात्रों की 21 फरवरी से परीक्षाएं होने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rewa News: रीवा के सैनिक स्कूल से 71 छात्रों के निलंबन के खिलाफ विरोध जताने के लिए पूर्व सैनिक हाथों में तिरंगा लेकर पहुंच गया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन (Sainik Schools) से तत्काल सभी छात्रों को स्कूल बुलाने को कहा.  समान थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के सामने पानी की टंकी पर चढ़कर पूर्व सैनिक छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई (Student Suspension) को रोकने की मांग कर लगा. छात्रों को स्कूल से बाहर निकाले जाने की शिकायत कलेक्टर से भी की जा चुकी है. पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह का कहना है कि 21 फरवरी से छात्रों की परीक्षा है, लेकिन वो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

उनका कहना है कि इस तरह बच्चों को स्कूल से बाहर कर मानसिक दबाव बढ़ेगा और परीक्षा को सही से नहीं दे पाएंगे.

Advertisement

Advertisement

कक्षा-12वीं के सभी छात्रों पर हुई कार्रवाई

कुछ दिनों पहले रीवा के सैनिक स्कूल ने कक्षा 12 के सभी छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी. स्कूल प्रशासन ने छात्रों को निलंबित कर दिया था. उस दौरान एक छात्र छुट्टी पर था तो बाकी को घर भेज दिया. स्कूल प्रशासन ने बताया कि कैंपस के अंदर शिक्षक की गाड़ी का कांच टूट गया था, जिसके बाद सभी कार्रवाई की गई है.

Advertisement

स्कूल ने बताया अनुशासनहीनता

स्कूल ने इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की थी. इसके बाद सभी छात्र रीवा कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचे. जिला प्रशासन के कहने पर भी स्कूल प्रशासन ने छात्रों को वापस नहीं लिया. स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों के अभिभावकों को बुलाया और उन्हें घर भेज दिया.

तिरंगा लेकर टंकी पर चढ़ा सेना का जवान

इसके बाद से पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप बेहद नाराज थे, जिसके चलते पूर्व सैनिक हाथ में तिरंगा लेकर नए बस स्टैंड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि कुछ घंटों बाद प्रशासन के मनाने पर वह नीचे उतर आए.

ये भी पढ़ें- Cheating Racket: एनडीटीवी की खबर के बाद जागा प्रशासन, पैसे लेकर नकल कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई

एक छात्र की गलती की सजा सभी छात्रों को

पूर्व सैनिक ने कहा कि एक छात्र की गलती की सजा सभी का देना न्याय उचित नहीं है, छात्रों की 21 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में उन्हें निलंबित करना कहीं से भी उचित नहीं है. छात्र काफी समय से स्कूल में पढ़ रहे है तो फिर अब वो कैसे अनुशासन हीन हो गए.

तहसीलदार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से बात हुई है. करीब 22 छात्र स्कूल में वापस आ गए हैं. बाकी छात्र भी जल्द स्कूल आ जाएंगे. सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का दिखा असर, एमपी में भी रद्द कर दी गई इतनी ट्रेनें

Topics mentioned in this article