विज्ञापन

Arms Licenses Suspended: छतरपुर में 13 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, सोशल मीडिया पर कर रहे थे प्रदर्शन

Arms Licenses Suspended in Chhatarpur: पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र लाइसेंसधारियों को सुरक्षा और सतर्कता संबंधी निर्देश दिए थे. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि अपना लाइसेंसी शस्त्र किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें. हर्ष फायर ना करें

Arms Licenses Suspended: छतरपुर में 13 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, सोशल मीडिया पर कर रहे थे प्रदर्शन

Arms Licenses Suspended in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर के  पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने और लोक शांति बनाए रखने के लिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निलंबित किए हैं. ये सभी शस्त्र अपराध और सोशल पर दहशत फैलाने के लिए दुरुपयोग किए गए थे. यह कार्रवाई 'लाइसेंस-अनुशासन' अभियान के तहत किया गया है. 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र लाइसेंसधारियों को सुरक्षा और सतर्कता संबंधी निर्देश दिए थे. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि अपना लाइसेंसी शस्त्र किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें. हर्ष फायर ना करें... साथ ही शस्त्र लाइसेंसधारियों को समझाइस दी गयी थी शस्त्र के साथ फोटो या सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें. इस आदेश को उल्लंघन करने के बाद यह कार्रवाई छतरपुर पुलिस ने की है. 

इन 13 शस्त्र धारकों के निलंबित किए गए लाइसेंस

  • थाना किशनगढ़ से नंदी अहिरवार की 12 बोर दो नली (अपराध)
  • थाना राजनगर क्षेत्र से हिसाबी लाल पटेल की 12 बोर की दो नली बंदूक (अपराध)
  • थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत हामिद अली की 12 बोर की दो नली बंदूक (अपराध)
  • थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत रज्जू प्रजापति की 12 बोर दो नली बंदूक (सोशल मीडिया प्रदर्शन)
  • थाना बड़ा मलहरा क्षेत्र अंतर्गत मुकेश शुक्ला पिता जगदीश की 30.6 बोर राइफल  (अपराध)
  • थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत हामिद अली पिता वाहिद अली की 315 बोर राइफल (अपराध )
  • थाना सरवई क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सरवई निवासी रमेश द्विवेदी की 315 बोर राइफल (अपराध)
  • थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत नवीन पटेरिया की 315 बोर राइफल (अपराध)
  • थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत प्रवीण पटेरिया की 12 बोर दो नली बंदूक (अपराध)
  • थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत कालका प्रसाद अनुरागी की 12 बोर दो नली बंदूक (शस्त्र के साथ फोटो वायरल)
  • थाना राजनगर क्षेत्र अंतर्गत लोकपाल सिंह बुंदेला की 315 बोर राइफल (अपराध)
  • थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत हीरालाल राजपूत  की 12 बोर दो नली बंदूक (अपराध)
  • थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत गोकुल प्रसाद अहिरवार की 315 बोर राइफल (सोशल मीडिया पर वायरल)

ये भी पढ़ें: यहां हैं काले हिरण... बारनवापारा अभ्यारण्य में 5 दशक बाद लौटे, सैलानियों के चेहरे पर फिर लौटी खुशी

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 108 में घायल मरीज की हईं उल्टियां, चालक ने उसकी पत्नी से धुलवा ली एंबुलेंस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close