Gwalior : हथियार लहराते स्कॉर्पियो में मिले बदमाश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि ज़िले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. हाल ही में एक युवती से छेड़छाड़ के बाद ATM से लूटपाट की खबर सामने आई थी. जहां पुलिस ने लुटेरों को हिरासत में भी लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हथियार लहराते स्कॉर्पियो में मिले बदमाश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Crime : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ज़िले के पुरानी छावनी में पुलिस ने देर रात गाड़ी चेकिंग की. इस दौरान पुलिस आठ संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा है. ये सभी एक काली स्कॉर्पियो, एक बलेनो कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार मिले जिनमें देसी कट्टे और तीन लाइसेंसी बंदूकें शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था जिसे बाद में छोड़ दिया गया.

जमीन पर कब्जा करने की थी योजना

सूत्रों के मुताबिक, ये बदमाश किसी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए हथियारों के साथ डर फैलाने निकले थे. पुलिस को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं जिसके बाद उन्हें रोका गया. फिर जब गाड़ी समेत उनकी तलाशी ली गई तो हथियार बरामद किए गए.

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

हथियारबंद गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार ने थाने जाकर मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए. फिलहाल, पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

अपराधियों पर लिया जा रहा एक्शन 

गौरतलब है कि ज़िले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. हाल ही में एक युवती से छेड़छाड़ के बाद ATM से लूटपाट की खबर सामने आई थी. जहां पुलिस ने लुटेरों को हिरासत में भी लिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

  

Topics mentioned in this article