MP में एक ही जिले में 10 साल से जमे DSP, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सबका होगा तबादला ! ये आदेश हुआ जारी

मध्यप्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले होने जा रहे हैं. इसके लपेटे में सभी जिलों में तैनात डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर आ सकते हैं. दरअसल राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को आदेश जारी किया गया है कि 10 सालों से एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के रिकॉर्ड तुरंत मुख्यालय भेजे जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Police Transfer:मध्यप्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले होने जा रहे हैं. इसके लपेटे में सभी जिलों में तैनात डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर आ सकते हैं. दरअसल राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को आदेश जारी किया गया है कि 10 सालों से एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के रिकॉर्ड तुरंत मुख्यालय भेजे जाएं. ये जानकारी सात दिनों के अंदर देनी होगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के आईजी और एसपी को आदेश जारी कर दिया है.

लोकायुक्त, EOW, पुलिस आयुक्त सभी को पत्र

पुलिस मुख्यालय कार्मिक ने लोकायुक्त, EOW, पुलिस आयुक्त और सभी एजेंसियों को पत्र भेजा है.  

इस पत्र में कहा गया है कि कई पुलिस अधिकारी लंबी अवधि से एक ही जिले में पदस्थ हैं,जिसके परिणामस्वरुप उनके द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही करने में कई बार प्रश्न उठते हैं. अतः आपके जिले या इकाई के तहत पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की एक सूची तैयार करें जो 10 सालों से अधिक समय से पदस्थ हैं.

मुख्यालय ने अपने पत्र एक प्रोफॉर्मा भी भेजा है. इसमें संबंधित अधिकारी का नाम,तैनाती का जिला और तैनाती की अवधि के साथ-साथ पदनाम का जिक्र करना शामिल है. मुख्यालय ने साफ कहा है कि ये सूची देना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें और इसे 7 दिनों के अंदर पूरा करें.

Advertisement

11 फरवरी को हुआ था 10 निरीक्षकों का तबादला 

बता दें कि इससे पहले 11 फरवरी को मोहन यादव सरकार ने बड़े पैमाने पर तबादले किए थे. तब भोपाल में 10 निरीक्षकों का तबादला किया था. जिसमें PHQ भोपाल में निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया को उज्जैन भेज दिया गया था.नीमच में निरीक्षक शिवकुमार यादव का ट्रांसफर शाजापुर किया गया था. छतरपुर में निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर का ट्रांसफर टीकमगढ़ भेज दिया गया था. झाबुआ के निरीक्षक राजू सिंह बघेल को सीहोर भेजा गया था. PHQ भोपाल में निरीक्षक प्रशांत कुमार यादव का ट्रांसफर अशोकनगर कर दिया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंदौर में ED की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम के बर्खास्त बेलदार असलम खान की 1.89 करोड़ की संपत्ति अटैच

Advertisement