Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसका शव मिलते ही परिजन प्रयागराज ले जाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने रोक दिया. अब पूरे मामले की जांच होगी.
मौत के दो दिन बाद भी नहीं दी सूचना
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कार्यरत 31 साल की महिला कर्मचारी पूनम गोंड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के दो दिन बाद भी इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को जानकारी दी.
मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस
कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पूनम गोंड़ अपनी बहन के साथ कोतमा के वार्ड क्रमांक 4 में किराए के मकान में रहती थी. दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. उसकी छोटी बहन और कुछ जानकार लोग बिना किसी को सूचना दिए शव को इलाहाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मकान मालिक को जब संदेह हुआ तो उसने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने की व्यवस्था करवाई और पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इस पूरे मामले को संदिग्ध माना है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. कोतमा की एसडीओपी आरती शाक्या ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.