महिला कर्मचारी का मिला शव, चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे परिजन, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश 

MP News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. परिजन बिना पुलिस को बताए शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामले की जांच करते पुलिस अफसर..

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसका शव मिलते ही परिजन प्रयागराज ले जाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने रोक दिया. अब पूरे मामले की जांच होगी. 

मौत के दो दिन बाद भी नहीं दी सूचना 

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कार्यरत 31 साल की महिला कर्मचारी पूनम गोंड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के दो दिन बाद भी इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी गई थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को जानकारी दी.

मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस 

कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पूनम गोंड़ अपनी बहन के साथ कोतमा के वार्ड क्रमांक 4 में किराए के मकान में रहती थी. दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. उसकी छोटी बहन और कुछ जानकार लोग बिना किसी को सूचना दिए शव को इलाहाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मकान मालिक को जब संदेह हुआ तो उसने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने की व्यवस्था करवाई और पुलिस को सूचित किया. 

ये भी पढ़ें हड़कंप...नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस ने इस पूरे मामले को संदिग्ध माना है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. कोतमा की एसडीओपी आरती शाक्या ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें PM Modi Visit Bilaspur: 33000 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे PM मोदी, CM बोले- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा दौरा

Advertisement
Topics mentioned in this article