MP News: लखनपुर डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, पहली पत्नी से हुआ पुत्र निकला मास्टरमाइंड; सामने आई हत्या की वजह

लखनपुर डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल और घरेलू सहायक सीमा बैगा की हत्या का मास्टरमाइंड राजेंद्र का बेटा आलोक उर्फ सूरज पटेल निकला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अनूपपुर के लखनपुर गांव में हुए दोहरे जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया. कोतवाली पुलिस टीम ने मृतक राजेन्द्र उर्फ बबलू पटेल (40) और घरेलू सहायक सीमा बैगा (25) की हत्या का राज खोलते हुए मृतक के ही बेटे आलोक उर्फ सूरज पटेल (18) को दो नाबालिग साथियों सहित गिरफ्तार किया है. घटना 10 दिसंबर की सुबह उजागर हुई, जब राजेन्द्र एवं सीमा के रक्तरंजित शव उनके अर्धनिर्मित घर के बरामदे में मिले.

जांच में सामने आया कि राजेन्द्र ने पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी कर ली थी, जिससे हुए भेदभाव और संपत्ति विवाद को लेकर पुत्र आलोक वर्षों से कुंठित था. 25 नवंबर को जन्मदिन के दिन पिता ने उसे डांटते हुए थप्पड़ मार दिया, इससे वह और गुस्सा हो गया. इसके बाद उसने सौतेली मां और पिता की हत्या कराने की साजिश रची.

नाबालिग दोस्त को दी सुपारी

इसके लिए उसने अपने 16 वर्षीय दोस्त के माध्यम से 5 लाख रुपये में सुपारी तय की. यह पूरी बातचीत नाबालिग आरोपी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड भी कर ली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

सिलबट्टा, कुल्हाड़ी, वसूले से किया हमला

योजना के मुताबिक 9-10 दिसंबर की दरम्यानी रात आरोपी मोटरसाइकिल से लखनपुर पहुंचे और कुल्हाड़ी, वसूला, लाठी व सिलबट्टे से तीनों पर हमला किया. इस दौरान राजेन्द्र और सीमा की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रूपा पटेल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऐसे भी होती है मौत! बेटे को गुंडों ने पीटा, हालत देख पिता को आ गया हार्ट अटैक

एक नाबालिग आरोपी फरार

पुलिस ने आलोक उर्फ सूरज सहित तीन आरोपियों को धारदार हथियारों और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य साथी देवेन्द्र सोनवानी और एक 17 वर्षीय नाबालिग फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें छत्तीसगढ़ भेजी गई हैं. पुलिस डायरेक्टर जनरल ने गिरफ्तारी में शामिल टीम के लिए 30 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.

Advertisement