Fraud Case: अनूपपुर जिले के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने एक स्थानीय बीजेपी नेता पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. कॉलरी से रिटायर्ड कर्मचारी भाजपा नेता पर बीमा और एफडी कराने के नाम पर ठगी करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर धोखाधड़ी केस की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस पर क्यों भड़की TMC सांसद महुआ मित्रा, वीडियो पोस्ट कर लगाया किडनैपिंग का आरोप
श्रमिक के रिटायरमेंट के फंड से बीमा और FD के नाम पर किया धोखाधड़ी
मामला भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का है. पीड़ित का आरोप है कि एलआईसी में बीमा अभिकर्ता भाजपा नेता पूरन केवट ने पहले श्रमिक के रिटायरमेंट के फंड से 5 लाख रुपए के बीमा के नाम पर धोखाधड़ी किया, फिर SBI बैंक में जमा 10 लाख की रकम को ज्यादा ब्याज दिलाने ने नाम पर धोखाधड़ी किया.
मंडल भाजपा उपाध्यक्ष पद पर आसीन है धोखाधड़ी का आरोपी भाजपा नेता
रिपोर्ट के मुताबिक कोतमा ग्रामीण में भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष भाजपा नेता पूरन केवट से जब पीड़ित ने रसीद की मांग की तो आरोपी ने कहा कि डाक से रसीद आएगी. पीड़ित द्वारा लगातार रसीद मांगने पर अब तक आरोपी ने पीड़ित को न रसीद दी है और न पैसा दिया, जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत की, जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Naxalites Confession: नक्सलियों ने पहली बार कबूला, एक साल में मारे गए 357 माओवादी, मृतकों में 136 महिलाएं