Anti Naxal Operation: बालाघाट नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान का स्वास्थ्य जानने सीएम के निर्देश पर पहुंचे डीजीपी, दिए ये बड़े निर्देश

Balaghat Naxal Operation: बालाघाट में पुलिस और नक्सल मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. इसको लेकर डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद डीजीपी ने समीक्षा बैठक ली और जवान का हाल जाना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल जवान का हाल जानने पहुंचे डीजीपी

Balaghat Naxal Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के निर्देश के अनुसार पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान में पूरी ताकत लगा रहे है. इसी नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत रविवार, 17 नवबंर को बालाघाट (Balaghat) जिले के थाना रूपझर अंतर्गत चौकी सोनगुड्डा के ग्राम कोद्दापार, कुन्दल जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हॉकफोर्स और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में पुलिस जवान शिव कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.

इसके बाद सीएम के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना मुठभेड़ में घायल हुए जवान का हाल जानने के लिए सरकारी हैलीकॉप्टर से गोंदिया अस्पताल और बालाघाट पहुंचे. इस दौरान एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख और आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह भी साथ रहे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी फोन पर चिकित्सकों से बातचीत कर घायल जवान को अच्छे इलाज देने के निर्देश दिए और राज्य सरकार की ओर से पूरी चिकित्सा वहन करने का आश्वासन दिया.

Advertisement

घायल जवान के परिजनों से बात करते अधिकारी

मुख्यमंत्री का संवेदनशील कदम

घटना के तुरंत बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घायल जवान के इलाज के लिए चिकित्सकों से फोन पर बातचीत की और उन्हें हर संभव उपचार देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जवान का पूरा इलाज राज्य सरकार वहन करेगी और राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है.

Advertisement

सरकार का सुरक्षा बलों के साथ खड़ा होने का संकल्प

डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख और आईजी एलओ अंशुमान सिंह ने बालाघाट में सीआरपीएफ, कोबरा और हॉकफोर्स के अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा बैठक की. नक्सल विरोधी अभियानों और समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने विषम परिस्थितियों में रहकर भी साहस और समर्पण के साथ कार्य करने वाले इन जवानों की प्रशंसा की तथा मनोबल बढ़ाया. डीजीपी ने कहा कि इस प्रकार के जोखिमपूर्ण ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों की सफलता मेहनत और रणनीति का परिणाम है. पिछले पांच वर्षों में सुरक्षा बलों ने 20 प्रमुख नक्सलियों को मार गिराया और 1.52 करोड़ रुपये के 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Admission Fraud: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर मां-बेटे के साथ 54 लाख की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला?

घायल जवान के उपचार की निगरानी

समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी गोंदिया स्थित यूनाइटेड हॉस्पिटल पहुंचे, जहां घायल जवान का इलाज चल रहा है. उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए जवान के इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली और उन्हें सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए. साथ ही, यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से जवान के साथ है और उनका उपचार राज्य सरकार के  द्वारा किया जाएगा. घटना के बाद पुलिस बल के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा जवानों के साथ खड़ी है. 

ये भी पढ़ें :-  'मनपसंद ऐप' को लेकर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर बोला हमला, कहा- इन्होंने हद कर दी...