सीधी की बेटी अनामिका बनेगी डाक्टर, सीएम मोहन से लगाई थी गुहार, अब नीट की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी सरकार

Sidhi Girl Anamika Baiga: डॉक्टर बनने का सपना लेकर सीएम से मिलने पहुंची आदिवासी लड़की अनामिका बैगा को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था, जिससे उसकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी थी. निराश अनामिका ने रोते हुए बताया था कि उनका परिवार उसकी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी का खर्च उठाने में असमर्थ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SCHEDULE TRIBE GIRL ANAMIKA BAIGA APPROACHES CM FOR FREE MEDICAL EXAM COACHING

Baiga Girl:  मध्य प्रदेश के आदिवासी बैगा समुदाय की बेटी अनामिका बैगा को मेकिकल परीक्षा की तैयारी के लिए सीएम का साथ मिला है. सपने में आड़े आ रहे पैसों की मुश्किल अब उसे डाक्टर बनने से नहीं रोक पाएगी. दरअसल, सीधी प्रवास के दौरान मदद मांगने पहुंची अनामिका सीएम से नहीं मिल पाई थी. मामला संज्ञान में आते ही सीएम डॉ.  मोहन तुरंत मदद के लिए आगे आए और अपने एक्स हैंडल पर अनामिका का जिक्रकर उसका हौंसला भी बढ़ाया.

डॉक्टर बनने का सपना लेकर सीएम से मिलने पहुंची आदिवासी लड़की अनामिका बैगा को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था, जिससे उसकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी थी. निराश अनामिका ने रोते हुए बताया था कि उनका परिवार उसकी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी का खर्च उठाने में असमर्थ है.

ये भी पढ़ें-Digital Cabinet: हाईटेक हुई मोहन कैबिनेट, मंत्रियों को बांटे गए टैबलेट, पेपरलेस होंगे काम, ऐप पर होगी Cabinet मीटिंग्स

सीएम के पहल पर निः शुल्क कोचिंग की प्रक्रिया पूरी की गई

मीडिया की खबरों रोते हुए नजर आई अनामिका बैगा की तस्वीरों को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक यह बात पहुंचाई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए अनामिका बैगा तक मदद पहुंचाने के लिए सीधी कलेक्टर स्वरोचित सोमवंशी को मदद पहुंचाने के लिए निर्देश दिया, जिसके बाद अनामिका के निः शुल्क कोचिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. अब सरकार अनामिका बैगा कोचिंग, छात्रावास और अध्ययन सामग्री का खर्च खुद उठाएगी.

सीएम ने लिखा, अनामिका की हरसंभव मदद की जाएगी

रिपोर्ट के मुताबिक अनामिका बैगा के बारे में मिली सूचना के आधार पर सीएम ने सीधी कलेक्टर को मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च में मदद के लिए गुहार कर रही अनामिका बैगा की मदद करने के लिए निर्देश दिया. सीएम मोहन ने एक्स हैंडल पर इसका जिक्र करते हुए आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से अनामिका को हर संभव सहायता की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़

Advertisement
अनामिका बैगा को नीट की तैयारी के लिए भोपाल के एक कोचिंग संस्थान में निः शुल्क एडमिशन दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, गरीबी का हवाला देकर ही अनामिका ने मुख्यमंत्री जी से मिलकर मदद मांगने पहुंची थी, लेकिन अब अनामिका काफी खुश है. मुख्यमंत्री से मिली मदद के बारे में सुनकर अनामिका का पूरा परिवार भी खुश है. 

ये भी पढ़ें-Gwalior Vyapar Mela: मोहन कैबिनेट ने दी राहत; ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट को मंजूरी, सिंधिया ने लिखा था लेटर

अनामिका की मदद के लिए सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिया

अनामिका बैगा के बारे मिली सूचना के बाद सीधी कलेक्टर को निः शुल्क कोचिंग की सुविधा दिलाने के लिए निर्देशित करने के बाद सीएम मोहन ने एक्स पर लिखा, कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद के लिए अनुरोध किया. मेरे संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई और छात्रावास के लिए मदद चाहती है. यह संज्ञान में आने के बाद बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-अश्लील डांस में नप गए 2 वन अधिकारी, अब तक 14 गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी संस्पेंड, SDM किए जा चुके हैं कार्यमुक्त

भोपाल के कोचिंग संस्थान में अनामिका का नि:शुल्क एडमिशन 

उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अनामिका बैगा को नीट की तैयारी के लिए भोपाल के एक कोचिंग संस्थान में नि:शुल्क एडमिशन दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अनामिका को वर्तमान में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए एकेडमी में निःशुल्क कोचिंग, अध्ययन सामग्री एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. ज्ञान शिखर एकेडमी के डायरेक्टर अनिरुद्ध सिंह तोमर ने खुद अनामिका को सहयोगात्मक प्रस्ताव दिया गया.

बकौल सीएम मोहन, बिटिया अनामिका बैगा को आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन बिटिया अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी.

ये भी पढ़ें-फ्रेंड की मां के साथ दोस्त ने किया घिनौना काम, जबरन घर में घुसकर किया दुष्कर्म, फिर रातभर बनाए रखा बंधक

प्रशासन ने सुनिश्चित की अनामिका के भोपाल प्रवास की व्यवस्था

मामले पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि अनामिका के भोपाल जाने की समस्त व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं. कलेक्टर के निर्देश पर सीधी जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनामिका को आवश्यक शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि अनामिका की शिक्षा की राह में किसी प्रकार की बाधा न आए.

Advertisement

आदिवासी बेटी अनामिका बैगा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

मेडिकल की तैयारी के लिए निः शुल्क कोचिंग, छात्रावास और अध्ययन सामग्री की सुविधा दिलाने के लिए अनामिका बैगा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. अनामिका ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सहयोग उसके सपनों को साकार करने की दिशा में निर्णायक कदम सिद्ध होगा. यह एक संदेश भी है कि राज्य सरकार प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti 2026: इस मकर संक्रांति पतंग भी हुए मलंग, पीएम मोदी और ‘ऑपरेशन सिंदूर' पतंगों ने बढ़ाई रौनक