Dindori News: डिंडौरी जिले में कैलवारा गांव के किसानों के लिए अमृत सरोवर योजना वरदान साबित हुई है. अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए सरोवर के पानी से करीब ढाई सौ एकड़ बंजर भूमि में गेहूं, मटर, चना व अलसी की फसल लहलहा रही है. बंजर भूमि में लहलहाती फसल देख किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
डिंडौरी जिले के कैलवारा गांव में वर्ष 2023 में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने अमृत सरोवर योजना के तहत 95 लाख रुपये की लागत से सरोवर का निर्माण कराया गया था. सरोवर के आसपास सैंकड़ों एकड़ बंजर भूमि थी. दूर-दूर तक कहीं भी पानी की एक बूंद नहीं दिखती थी. किसानों ने कभी नहीं सोचा था कि यहां कभी फसल भी लहलहाएगी.
सीजन की फसल से कमाई कर रहे किसान
सरोवर बन जाने के बाद उसी बंजर भूमि पर किसान सीजन की दो फसल लगाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. अमृत सरोवर के पास बंजर भूमि पर गेंहू की फसल लगाने वाले किसान गोपाल सिंह ने NDTV को बताया कि सरोवर निर्माण के पहले वो अपनी जमीन को बेचना चाहते थे, लेकिन इस बंजर भूमि को खरीदने के लिए कोई भी तैयार नहीं था.
पलायन को मजबूर थे किसान
सिंचाई के लिए पानी का इंतजाम नहीं होने की वजह से उन्हें मजदूरी के लिए महानगरों में पलायन भी करना पड़ता था, लेकिन सरोवर बन जाने के बाद उसी बंजर भूमि ने सोना उगलना शुरू कर दिया है. किसान गोपाल कहते हैं की वे अब किसी भी कीमत पर अपनी जमीन को नहीं बेचेंगे.
ये भी पढ़ें- Dindori में भ्रष्टाचार! अमृत सरोवर में हो रही है खेती, लाखों रुपए पर फिरा 'पानी'... देखिए पूरी कहानी
गांव के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर संदीप शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर इस सरोवर का निर्माण कराया गया है और बंजर भूमि पर लहलहाती फसलों को देख वे भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सब इंजीनियर ने बताया कि सरोवर के पानी से न सिर्फ बंजर भूमि पर फसल लहलहा रही है, बल्कि गांव के जलस्तर में भी वृद्धि हुई .
किसानों ने NDTV के जरिये जिलाप्रशासन से सरोवर के पास बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की अपील की. किसानों का कहना है कि उन्हें सरोवर में मोटर पंप के जरिये खेतों तक पानी पहुंचाना पड़ता है, जिसमें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Car Accident: बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था भाई, दो कार की भीषण टक्कर में जिंदा जला