Shajapur MP Railway Station: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में केंद्र सरकार ने अमृत महोत्सव की शुरुआत की. इसके तहत अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) भी शुरू हुई, जिसमें 1200 से अधिक स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम होना है. इसी के तहत, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर रेलवे स्टेशन (Shajapur Railway Station) पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ है, जो शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है. वेटिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे, सुलभ शौचालय जैसी कई अन्य सुविधाओं के साथ शाजापुर रेलवे स्टेशन अब एक आधुनिक, सुविधाजनक और नए लुक वाला स्टेशन बन गया है.
प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ी - यात्री
यात्री किशोर सिंह राजपूत ने बताया कि शाजापुर में अमृत भारत योजना के अंतर्गत जो रेलवे स्टेशन बना है, वह बहुत अच्छा है. पहले यह सिंगल लाइन का छोटा सा स्टेशन था. इस योजना के तहत इसे हाईटेक बनाया गया है. पहले यहां फुटओवर ब्रिज तक नहीं था. एक प्लेटफॉर्म से बढ़ाकर दो किया गया.
एक अन्य यात्री ने बताया कि यह स्टेशन काफी पुराना था, जिसे अमृत भारत योजना के तहत अच्छा बनाया गया है. अब सारी सुविधाएं शाजापुर स्टेशन पर देखने को मिल रही हैं.
दिखने में बहुत हाईटेक - स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी दिलीप ने बताया कि शाजापुर में करोड़ों रुपए की लागत से इस नए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है, जो देखने में काफी हाईटेक है और कई सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे, सुलभ शौचालय और यात्रियों के लिए विश्राम कक्ष जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. अमृत भारत योजना से शाजापुर स्टेशन का कायाकल्प हो गया है.
ये भी पढ़ें :- एमपी गजब है: मोबाइल की रोशनी में घायलों का इलाज, मैहर सड़क हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने
सुविधा और सुरक्षा पर फोकस - अधिकारी
स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि इन नई सुविधाओं को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. उनका उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन पर ही सभी मूलभूत सुविधाएं देना है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी